उत्तराखंड नैनीतालSherwood college 6 students injured

उत्तराखंड: हादसे के बाद सड़क पर तड़प रहे थे 6 छात्र, फरिश्ता बनकर आया ये IPS अफसर

जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा वहां से गुजर रहे थे। हादसे के बाद वो घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल ले गए। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Sherwood college students: Sherwood college 6 students injured
Image: Sherwood college 6 students injured (Source: Social Media)

नैनीताल: खराब मौसम के चलते उत्तराखंड की सड़कों पर सफर भी सुरक्षित नहीं रह गया है। यहां हर दिन हादसे हो रहे हैं, जिनमें लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला ऊधमसिंहनगर जिले का है। जहां सोमवार को बाजपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के छह छात्र घायल हो गए। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त चंपावत एसपी देवेंद्र पिंचा वहां से गुजर रहे थे। हादसे के बाद वो घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक नैनीताल के शेरवुड स्कूल में पढ़ने वाले छह छात्र दिल्ली जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में बाजपुर के पास वे सड़क हादसे का शिकार हो गए। घायल छात्र दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के वक्त सभी अपने घर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। उसी वक्त चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा उधर से गुजरे। उन्होंने जैसे ही छात्रों को दर्द से बिलबिलाते देखा, वो गाड़ी से नीचे उतरे और घायलों की मदद में जुट गए। पुलिस को भी खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। चंपावत एसपी ने छात्रों को खुद बाजपुर के सीएचसी में भर्ती कराया। इलाज के बाद सभी छात्रों को हायर सेंटर काशीपुर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रों की हालत काफी गंभीर है। सभी को काशीपुर के सोहता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: नारायणबगड़ में फटा बादल, कई आशियाने मलबे में तब्दील..कई वाहन दबे