उत्तराखंड देहरादूनBJP star pracharak in uttarakhand assembly elections

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार, आ रहे हैं ये दिग्गज

उत्‍तराखंड में अगले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता आ सकते हैं

Uttarakhand assembly elections: BJP star pracharak in uttarakhand assembly elections
Image: BJP star pracharak in uttarakhand assembly elections (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है साल 2022 कई सियासी पार्टियों की किस्मत का फैसला करने वाली है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत दर्ज करने के जज्बें के साथ नए साल में चुनावी मैदान में उतरेंगी. साथ ही तमाम राजनीतिक दलों के नेता जमकर चुनावी रैलियां कर रहे हैं वहीं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भी अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. चुनाव की घोषणा से पहले ही भाजपा की ओर से राज्य में स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा सहित भाजपा के कई बड़े नेता अगले माह उत्तराखंड आ सकते हैं, भाजपा सूत्रों के अनुसार अगले माह से शुरू होने वाले केंद्रीय नेताओं के दौरों के लिए रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. साफ है कि अगले माह से उत्तराखंड की सियासी फिजां में चुनावी गर्माहट तेजी से घुलने लगेगी.

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 7 अक्टूबर से 7 शहरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, 2 मिनट में पढ़ें गुड न्यूज
बता दें की आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीटों पर जीत हासिल करने का टारगेट रखा है. अब इस टारगेट को हासिल कैसे करना है, इसी को लेकर बीजेपी के रणनीतिकार सियासी दांव-पेंच खंगाल रहे हैं. इस बार बीजेपी 60 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करना चाहती है. इसके लिए पार्टी एक साथ कई प्लान पर काम कर रही है. इसके अलावा बीजेपी का मुख्य फोकस उन डेढ़ दर्जन विधानसभा सीटों पर भी होगा, जहां 2017 में पार्टी को बड़ी मुश्किल से जीत मिली थी. इन सीटों पर या तो बीजेपी बहुत कम वोटों के अंतर से जीती थी या फिर कम मतों के अंतर से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था. पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रहा है. बता दें की मंत्री, विधायक लगातार दौरे कर रहे हैं. साथ ही प्रदेशभर में जन आशीर्वाद रैलियों की श्रृंखला शुरू की गई है, जिनके माध्यम से विधानसभा क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री घोषणाएं कर रहे हैं. साथ ही सभी मंत्री और दायित्वधारियों को अनिवार्य रूप से जिलों का दौरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं.