उत्तराखंड टिहरी गढ़वालPeople protest in Tehri garhwal sia village petrol pump

गढ़वाल: इस पेट्रोल पंप में तेल मत भरवाना, कई गाड़ियां हो गई खराब

आरोप है कि यहां के तेल में पानी मिलाया जा रहा है और इस वजह से कई गाड़ियां खराब हो चुकी है।

Tehri garhwal petrol pump: People protest in Tehri garhwal sia village petrol pump
Image: People protest in Tehri garhwal sia village petrol pump (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: मिलावट खोरी एक ऐसा दीमक है, जिसे खत्म करना बेहद जरूरी है। आप मिलावटी खाएंगे तो बीमार हो जाएंगे। ऐसे ही अगर आप अपने वाहनों में मिलावटी तेल डालेंगे तो वहां बहुत जल्दी खराब हो जाएगा। मिलावट खोर को इस बात से आकर क्या लेना देना? ऐसी ही एक शिकायत है टिहरी गढ़वाल से आई है। यहां कैम्पटी क्षेत्र के सिया गांव के पास पेट्रोल पंप लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पेट्रोल में मिलावट हो रही है । इस वजह से लोग परेशान हैं। इसको लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया। पेट्रोप पंप और पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। लोगों का आरोप है कि पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है, जिसकी वजह से लोगों के वाहन खराब हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में एकमात्र पेट्रोल पंप है, जिसके द्वारा लगातार पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है। इस वजह उनकी गाड़ियां भी खराब हो रही हैं। लोगों ने बताया कि वो मसूरी और कैम्पटी के सिया गांव स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर आए। दोनों पेट्रोल पंप से लाए गए पेट्रोल में भारी अंतर देखा गया। लोग लगातार जिला प्रशासन से पेट्रोल पंप की जांच करने की मांग कर रहे हैं। वहीं उन्होंने मिलावटी पेट्रोल पंप को बंद करवाने की मांग की।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चलती बाइक से कूदकर महिला ने बचाई इज्जत, पुलिस पर भरोसा करना पड़ा महंगा