उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालShubham rawat of pauri garhwal died in Delhi

दिल्ली में गढ़वाल के नौजवान की दर्दनाक मौत, नौकरी के लिए गांव छोड़कर शहर आया था

25 साल का शुभम अपने परिवार का सहारा बनने के लिए गांव छोड़कर शहर गया था। गुरुवार को एक पार्टी के दौरान उसके साथ हादसा हो गया।

Shubham rawat pauri garhwal: Shubham rawat of pauri garhwal died in Delhi
Image: Shubham rawat of pauri garhwal died in Delhi (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के रहने वाले युवक के साथ दिल्ली में बड़ा हादसा हो गया। दोस्तों संग पार्टी के दौरान युवक स्विमिंग पूल में चला गया, उसे तैरना नहीं आता था। जिस वजह से उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद से युवक के गांव में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान शुभम रावत के रूप में हुई। 25 साल का शुभम अपने परिवार का सहारा बनने के लिए गांव छोड़कर शहर गया था। उसका परिवार उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में रहता है। जबकि शुभम महिपालपुर में किराए के मकान में रहता था। वो होटल में वेटर की नौकरी करता था। गुरुवार को शुभम दोस्तों के साथ फार्म हाउस में पार्टी करने के लिए गया था, तभी यह हादसा हो गया। शुभम के साथियों ने बताया कि वो मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में बने फार्म हाउस में पार्टी कर रहे थे। पार्टी के दौरान कुछ दोस्त स्विमिंग पूल में नहाने के लिए चले गए। इनमें शुभम भी शामिल था, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। नहाने के बाद शुभम के सभी दोस्त स्विमिंग पूल से बाहर निकल गए, लेकिन शुभम का कुछ पता नहीं चल सका। बाद में शुभम अचेत अवस्था में मिला। उसकी हालत देख सभी दोस्त बुरी तरह घबरा गए। शुभम के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। दोस्तों ने उसे तुरंत सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें - उड़ता उत्तराखंड: बाप-बेटा मिलकर कर रहे थे नशे की तस्करी, 9 किलो से ज्यादा चरस बरामद