उत्तराखंड देहरादूनPatrol rate in dehradun today

देहरादून में पेट्रोल ने लगाया शतक, 100 के पार पहुंचा दाम

देहरादून में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से पार हो गया है. शनिवार को राजधानी में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है

Dehradun petrol rate today: Patrol rate in dehradun today
Image: Patrol rate in dehradun today (Source: Social Media)

देहरादून: महंगाई ने आम आदमी का जीना बेहाल कर दिया है। खाने पीने की चीजों से लेकर तेल के दामों ने आम आदमी के बजट का खेल बिगाड़ दिया है। अब पेट्रोल के दाम को ही देख लीजिए। पेट्रोल ने महंगाई का आसमान छू लिया है। देशभर के कई राज्यों के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंच गए हैं। उधर राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से पार हो गया है। शनिवार को राजधानी में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लोग जब सुबह सुबह पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों तक पहुंचे तो दाम देखकर सभी हैरान रह गए। इस वक्त महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। गैस, तेल, सब्जियां, दाल समेत न जाने कितनी ही चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। अब देहरादून में भीगी पेट्रोल 100 के पार चला गया है और देखना यह है कि यह महंगाई आखिर कब तक आम जनता को परेशान किए रखेगी।
यह भी पढ़ें - देहरादून: सेक्स रैकेट चला रहे थे पति-पत्नी, स्पा सेंटर की आड़ में खोला जिस्म का 'बाजार'