उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand under 19 team won final

उत्तराखंड की बेटियों ने रचा इतिहास, पहली बार देश की चैंपियन बनी उत्तराखंड क्रिकेट टीम

इस जीत के साथ ही उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। पहली बार इस टीम को चैंपियन का तमगा मिला है।

Uttarakhand under 19 woman final: Uttarakhand under 19 team won final
Image: Uttarakhand under 19 team won final (Source: Social Media)

देहरादून: जिस बात की उम्मीद थी आखिरकार हुआ भी कुछ ऐसा ही। उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम अब देश की चैंपियन बन चुकी है। जी हां फाइनल में उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम ने मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से मात दे दी। महिला टीम ने अंडर-19 वनडे ट्रॉफी जीत ली है। यह घरेलू क्रिकेट के किसी भी वर्ग में उत्तराखंड की पहली ट्रॉफी जीत है। इस जीत में नीलम भारद्वाज और ज्योति गिरी के बीच हुई नाबाद 84 रनों की साझेदारी अहम साबित हुई। खास तौर पर नीलम भारद्वाज ने अर्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। उत्तराखंड के शुरू के चार मैच बारिश के कारण धुल गए थे। जिस कारण टीम के सेमीफाइनल खेलने तक के चांसेज कम हो गए थे। मगर एक बार टीम जब मैदान पर उतरी तो सारे समीकरण धरे के धरे रह गए। उत्तराखंड की टीम ने एक-एक कर सौराष्ट्र, पंजाब और आंध्र प्रदेश को हराया। फिर फाइनल में भी मध्य प्रदेश को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से एक कदम दूर, आज है फाइनल