उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand madhya pradesh final match under 19 final

उत्तराखंड की महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने से एक कदम दूर, आज है फाइनल

अगर मैच में उत्तराखंड को जीत मिल जाती है तो यह पहला टूर्नामेंट होगा, जिसे ये टीम जीतेगी।

Uttarakhand under 19 women cricket: Uttarakhand madhya pradesh final match under 19 final
Image: Uttarakhand madhya pradesh final match under 19 final (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज का दिन बेहद खास है। उत्तराखंड की महिला अंडर 19 टीम फाइनल में मध्य प्रदेश से भिड़ रही है। अंडर-19 टीम ने सबसे पहले तो फाइनल में पहुंचकर ही इतिहास रच दिया है। अब महिला टीम इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है। इस वक्त उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बीच फाइनल खेला जा रहा है और पहले बल्लेबाजी मध्य प्रदेश की टीम कर रही है। उत्तराखंड क्रिकेट टीम की कप्तान पूजा राज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। आपको बता दें कि अंडर 19 सेमीफाइनल मैच में उत्तराखंड ने आंध्रा को 7 विकेट से हराया। आंध्रा की टीम ने पहले बैटिंग कर 102 रन बनाए थे। जवाब में उत्तराखंड के लिए राघवी ने 32 और नीलम भारद्वाज ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली..बहरहाल उत्तराखंड और फाइनल मध्य प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। अगर मैच में उत्तराखंड को जीत मिल जाती है तो यह पहला टूर्नामेंट होगा, जिसे ये टीम जीतेगी।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के मोहित जोशी को बधाई, KBC में देंगे अमिताभ के सवालों का जवाब