उत्तराखंड पिथौरागढ़Weddings stuck due to heavy rain in pithoragarh

उत्तराखंड: 3 दिन से इंतजार कर रही दुल्हन, भारी बारिश की वजह से बीच में ही फंसे 25 बाराती

टनकपुर के प्रेम की शादी पिथौरागढ़ की काजल के साथ होनी थी। भारी बारिश की वजह से 25 बाराती फंसे..

heavy rain fall: Weddings stuck due to heavy rain in pithoragarh
Image: Weddings stuck due to heavy rain in pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में बारिश की वजह से जगह-जगह तहस-नहस हो गई। लोगों की आम जिंदगी के कई काम रुक गए। इस वक्त भी उत्तराखंड में कई सड़कें बंद हैं और कुल मिलाकर 58 लोगों की मौत हो चुकी है। खास तौर पर कुमाऊं मैं भारी बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है इस बीच टनकपुर से पिथौरागढ़ गई एक बारात 3 दिन बाद भी वहां नहीं पहुंच पाई। दुल्हन दूल्हे के आने का इंतजार करती रही लेकिन भारी बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो सका। दुल्हन पक्ष के लोग भी 3 दिन से बारात का इंतजार करते रहे और भारी बारिश की वजह से सारी व्यवस्थाएं भी धुल गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर के पूर्णागिरि रोड के रहने वाले प्रेम की शादी पिथौरागढ़ की काजल से तय हुई थी। 18 अक्टूबर को विवाह तय किया गया था। बारात हल्द्वानी भीमताल हाईवे से जा रही थी। बारात जैसे ही भीमताल पहुंचे तो वहां मार्ग बंद था। बताया जा रहा है कि कुल 25 बाराती वहीं फंस गए। बारातियों से मंगलवार को आखरी बार बात हुई थी और इसके बाद बुधवार को कोई संपर्क नहीं हो पाया। तब से लेकर अब तक बारात पिथौरागढ़ नहीं पहुंची है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में नज़र आया अति दुर्लभ उड़ने वाला सांप, जानिए ब्राॅन्जबैक ट्री स्नेक की खूबियां