देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में लंबे समय के बाद प्रबंध निदेशक की तैनाती आखिरकार कर दी गई है। अनिल कुमार को यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है और शासन ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। आपको बता दें पहले यह जिम्मेदारी आईएएस दीपक रावत के कंधों पर थी। उनको इस भार से मुक्त कर दिया गया है और उनकी जगह एमडी की जिम्मेदारी अनिल कुमार को दे दी गई है। बता दें कि प्रबंधन निदेशक की दौड़ में कई धुरंधर लोग शामिल थे मगर मंत्री हरक सिंह रावत के सुझाव के बाद अनिल कुमार को यूपीसीएल के एमडी की जिम्मेदारी दे दी गई है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को लंबे समय से प्रबंध निदेशक नहीं मिलने की वजह से आईएएस अधिकारी दीपक रावत निदेशक के तौर पर थे मगर अब अनिल कुमार को प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। काफी लंबे समय से उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में स्थाई प्रबंध निदेशक की तैनाती नहीं की जा रही थी और आईएस दीपक रावत द्वारा ही इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभाया जा रहा था मगर अब अनिल कुमार को प्रबंध निदेशक की अहम जिम्मेदारी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें - हिम्मत तो देखिए..उत्तराखंड में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आया फर्जी IPS, निकल गई ठसक