उत्तराखंड देहरादूनFour students found coronavirus positive in Doon school updates

देहरादून के दून स्कूल में कोरोना रिटर्न्स..अब तक 8 छात्र पॉजिटिव, मचा हड़कंप

जब से छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूले हुए हैं। राहत वाली बात ये है कि फिलहाल सभी छात्रों की हालात सामान्य है।

Dehradun Doon school coronavirus: Four students found coronavirus positive in Doon school updates
Image: Four students found coronavirus positive in Doon school updates (Source: Social Media)

देहरादून: देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक द दून स्कूल में पढ़ने वाले छात्र लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। यहां 4 और छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जबसे छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूले हुए हैं। राहत वाली बात ये है कि फिलहाल सभी छात्रों की हालात सामान्य है। उन्हें आइसोलेट किया गया है। आपको बता दें कि द दून स्कूल में अब तक 8 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। ये सभी छात्र चंडीगढ़ से लौटे हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने दून स्कूल के छात्रों के कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दो हफ्ते पूर्व छात्र चंडीगढ़ से लौटे थे। नियमानुसार उन्हें स्कूल में अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा गया था। दो छात्रों की आरटीपीसीआर की जांच में कोरोना मिलने पर बाकी छात्रों और उनके संपर्क में आए स्टाफ की भी जांच की गई।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून के इस मशहूर स्कूल में 4 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
इसमें दो और छात्रों में कोरोना संक्रमण मिला। बुधवार को स्कूल में पढ़ने वाले 3 छात्र कोरोना संक्रमित मिले। इसी तरह गुरुवार को भी एक छात्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्कूल का मेडिकल स्टाफ छात्रों की देखरेख कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं बात करें पूरे प्रदेश की तो शनिवार का दिन नौ जिलों के लिए राहत भरा रहा। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंहनगर और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में दो, पिथौरागढ़ में एक, नैनीताल में पांच और देहरादून में सात संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है। फिलहाल राज्य में कोरोना के 155 एक्टिव केस हैं।