उत्तराखंड रुड़कीRoorkee BJP social media in-charge Kavita Kashyap accident

उत्तराखंड: भीषण हादसे में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर..दिवाली से पहले परिवार में मातम

दिवाली की खुशियां पलभर में हुईं चकनाचूर, सड़क हादसे में रुड़की के कपड़ा कारोबारी की मृत्यु, भाजपा महिला मोर्चा के सोशल मीडिया की जिला प्रभारी गंभीर रूप से हुईं घायल-

Roorkee BJP social media in-charge Kavita Kashyap: Roorkee BJP social media in-charge Kavita Kashyap accident
Image: Roorkee BJP social media in-charge Kavita Kashyap accident (Source: Social Media)

रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही जिसमें एक कपड़ा व्यापारी की मृत्यु हो गई है। वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल महिला भाजपा महिला मोर्चा की सोशल मीडिया की जिला प्रभारी हैं। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना उस वक्त हुई जब वे दोनों मुजफ्फरपुर से वापस घर की ओर लौट रहे थे। हादसे के दौरान दोनों बाइक पर सवार थे और मुजफ्फरपुर से लौटते वक्त मंडावली गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली और उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें व्यापारी की दर्दनाक मृत्यु हो गई जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं जिनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। चलिए आपको पूरी घटना की संक्षिप्त जानकारी देते हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल के सिरगा गांव में आग का तांडव, 4 घर जलकर राख..दिवाली से ठीक पहले कोहराम
मृतक व्यापारी की पहचान सुनहरा गांव निवासी चंद्र किरण के रूप में हुई है जिनका गर्म कपड़ों का कारोबार है। वे जम्मू से सामान लेकर अलग-अलग जगहों पर कारोबार करते थे। बीते मंगलवार की सुबह वे अपनी पत्नी कविता कश्यप के साथ बाइक से मुजफ्फरनगर के लिए किसी काम से निकले थे। आते-आते शाम हो गई और देर शाम को अपने घर की ओर लौटते समय उनकी बाइक मंडावली गांव के पास सड़क किनारे हाईवे पर बीच रास्ते में खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई और दोनों पति पत्नी मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान व्यापारी चंद्र किरण की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। कविता कश्यप की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं व्यापारी की मृत्यु के बाद से ही उनके परिवार में कोहराम मच गया है। दिवाली के पर्व की तैयारियां कर रहे परिवार के बीच अब खुशियों की जगह मातम पसर चुका है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।