रुद्रपुर: जिस बात का डर था वही हुआ। कोरोना काल की पाबंदियों के बाद इस बार मौका मिला तो लोगों ने उत्साह से दिवाली मनाई। खूब पटाखे फोड़े, लेकिन इससे पर्यावरण को खासा नुकसान हुआ है। प्रदूषण की स्थिति सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, उत्तराखंड (Air pollution uttarakhand) के कई शहरों में भी गंभीर बनी हुई है। राजधानी देहरादून के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, काशीपुर व रुद्रपुर जैसे शहरों में हुई आतिशबाजी के चलते इन शहरों की हवा जहरीली हो गई है। प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। जो लोग दमा जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए यहां की हवा बेहद खतरनाक है। स्वस्थ लोग भी बीमार पड़ रहे हैं। उत्तराखंड के शहरों में एयर क्वालिटी किस हद तक खराब हुई है, ये भी बताते हैं। राजधानी देहरादून में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 348 तक पहुंच चुका है। धर्मनगरी हरिद्वार में दिवाली के एक दिन पहले यह 209 दर्ज किया गया था। दिवाली के अगले दिन एक्यूआई 321 दर्ज किया गया।