देहरादून: उत्तराखंड राज्य में छठ पूजा का अवकाश घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार इगास पर्व (igaas holiday uttarakhand) की छुट्टी की मांग की जा रही थी। लगता है सरकार ने चुनावों के देखते हुए इस बार जनता के मूड को भांप लिया। शायद इसीलिए पहली बार इगास पर्व पर राजकीय अवकाश देने की घोषणा हुई है। हालांकि अभी इसका शासनादेश जारी नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर अवकाश की बात ट्विटर पर शेयर की है। खास बात है कि सीएम ने गढ़वाली में ट्वीट करते हुए लिखा है। ‘उत्तराखण्ड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोकपर्व ‘इगास’ पर अब छुट्टी रालि। हमारू उद्देश्य च कि हम सब्बि ये त्यौहार तै बड़ा धूमधाम सै मनौ, अर हमारि नई पीढी भी हमारा पारंपरिक त्यौहारों से जुणि रौ’। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 1 हफ्ते के भीतर गढ्डा मुक्त होंगी सड़कें, सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश