उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Police recovered 25 crore fine in 9 months

उत्तराखंड पुलिस ने 9 महीने में वसूला 25 करोड़ जुर्माना, इन 3 जिलों में कटे करीब 3 लाख चालान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस (Uttarakhand Police recovered 25 crore fine) की लगातार कार्रवाई करने के बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

Uttarakhand Police 25 Crore Challan Fee: Uttarakhand Police recovered 25 crore fine in 9 months
Image: Uttarakhand Police recovered 25 crore fine in 9 months (Source: Social Media)

देहरादून: यातायात नियमों की अनदेखी न करें, कभी भी आप पर कार्रवाई हो सकती है। पिछले सालों की तुलना में इस साल उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police recovered 25 crore fine) की कार्रवाई और एक्शन ज्यादा एक्टिव रहे। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उत्तराखंड में पुलिस कई तरह के अभियान चला रही है। ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों पर खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी उत्तराखंड पुलिस ने 2021 में 9 महीनों में 448212 वाहनों के चालान काटे। शमन शुल्क यानी जुर्माने के रूप में पुलिस ने 25 करोड़ 13 लाख 51 हजार रुपये वसूले हैं। ये जानकारी सूचना अधिकार के तहत मिली है। RTI कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को यS जानकारी पुुलिस मुुख्यालय ने उपलब्ध कराई है। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोक सूचना अधिकारी से उक्त सूचना मांगी थी। आगे पढ़िए किन जिलों में सबसे ज्यादा चालान कटे

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून वाले ध्यान दें, अपनी गाड़ी की लाइट्स ठीक करवा लें..वरना लगेगा जुर्माना
पुलिस मुख्यालय के लोक सूूचना अधिकारी/पुलिस उपमहानिरीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस. की ओर से बताया गया है कि उधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा 1,06,428 चालान किए गए। इसके बाद देहरादून में 96513, नैनीताल में 61520 चालान कटे। इसके बाद हरिद्वार में 61275, पौड़ी में 22962, पिथौैरागढ़ में 16543, अल्मोड़ा में 8473, बागेश्वर में 7325, रुद्रप्रयाग में 7965, चम्पावत में 10277 वाहन चालान किए गए हैं। इनके एवज में 25 करोड़ 13 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। हर महीने के चालानों की बात करें तो जनवरी में 71402, फरवरी में 61917, मार्च में 53104, अप्रैल में 31216, मई में 29247, जून में 43818, जुलाई में 62930, अगस्त में 55173 तथा सितंबर में 39405 चालान (Uttarakhand Police recovered 25 crore fine) किये गये हैं।