उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Police Santosh kumar Police Archery Championship Gold Medal

उत्तराखंड पुलिस के जवान संतोष को बधाई, ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी में जीता स्वर्ण पदक

Uttarakhand Police के सिपाही Santosh kumar ने All India Police Archery Championship में जीता Gold Medal ..बधाई दें-

Uttarakhand Police Santosh kumar Gold Medal: Uttarakhand Police Santosh kumar Police Archery Championship Gold Medal
Image: Uttarakhand Police Santosh kumar Police Archery Championship Gold Medal (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) के जवान खेलों में भी नाम कमा रहे हैं। एथलेटिक्स के काफी खेलों में उत्तराखंड पुलिस के जवानों और अफसरों ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। इस बीच एक और शानदार खबर है। उत्तराखंड पुलिस के जवान संतोष कुमार Santosh kumar ने 10th All India Police Archery Championship में स्वर्ण पदक हासिल किया है। डीजीपी अशोक कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। आपको बता दें कि 9 नवम्बर, 2021 से 13 नवम्बर तक 39वीं बटालियन आईटीबीपी कैंपस, ग्रेटर नोएडा में 10th All India Police Archery Championship आयोजित हुई। इसमें आरक्षी सन्तोष कुमार ने 50 मीटर कम्पाउण्ड राउण्ड में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सांसद निशंक की बिटिया का शुभ विवाह, सेना में कैप्टेन हैं श्रेयशी..पति भी आर्मी में

ये भी पढ़ें:

  • हासिल किए दो मेडल

    Uttarakhand Police Santosh kumar Police Archery Championship Gold Medal
    1/ 2

    इसके अलावा संतोष कुमार ने 50 मीटर कम्पाउण्ड की ही अलग श्रेणी में कांस्य पदक अर्जित किया। DGP अशोक कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं, जिन पर हमें गर्व है।

  • डीजीपी ने दी शाबाशी

    Uttarakhand Police Santosh kumar Police Archery Championship Gold Medal
    2/ 2

    इस अवसर पर सभी खिलाडियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले प्रतियोगिताओं में एक बार फिर से उत्तराखण्ड पुलिस का नाम रोशन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें। उत्तराखंड पुलिस के जवान संतोष कुमार (Uttarakhand Police Santosh kumar Gold Medal) को राज्य समीक्षा की टीम की तरफ से बधाई।