देहरादून: पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal daughter Shreyashi marriage) के घर पर इन दिनों जश्न का माहौल है। हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक की छोटी बेटी श्रेयशी निशंक का विवाह हो रहा है। ऐसे में घर से लेकर सड़कें तक सजा दी गई हैं। शादी समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की और श्रेयशी निशंक को आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह में जुटे दिग्गजों ने वर-वधू के सुखी दांपत्य जीवन की कामना की, उन्हें बधाई दी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य नेता किमाड़ी रोड पर एक रिसॉर्ट स्थित विवाह समारोह स्थल पहुंचे और पूर्व सीएम निशंक और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैप्टन श्रेयशी निशंक और उनके होने वाले पति मेजर देवल उपाध्याय को आशीर्वाद दिया। बता दें कि श्रेयशी निशंक सेना में बतौर डॉक्टर सेवा दे रही हैं और कैप्टन के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: समूह ग में 423 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ 2 दिन
ये भी पढ़ें: