उत्तराखंड पिथौरागढ़Two brothers died when car fell into a ditch in Pithoragarh

पहाड़ में दर्दनाक हादसा..खाई में कार गिरने से दो भाइयों और भांजे की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

अभी मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एसडीआरएफ (Pithoragarh Gurna Car in Ditch) टीम द्वारा लापता हुए भांजे का शव भी बरामद किया गया है

Pithoragarh Gurna Car in Ditch: Two brothers died when car fell into a ditch in Pithoragarh
Image: Two brothers died when car fell into a ditch in Pithoragarh (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जनपद (Pithoragarh Gurna Car in Ditch) में बीते दिन एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई थी। पिथौरागढ़ के गुरना में कार के खाई में गिरने से उसमें सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि उनके साथ मौजूद उनका भांजा लापता बताया जा रहा था। हादसे के बाद से ही आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम लापता युवक की खोजबीन कर रही थी। अभी मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एसडीआरएफ टीम द्वारा लापता हुए भांजे का शव भी बरामद किया गया है और जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतकों की पहचान नीरज, धीरज एवं सुरेश निवासी बीजाबजेड़ गांव के रूप में हुई है। बताया गया कि नीरज और धीरज दोनों चचेरे भाई थे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, एस्कॉर्ट सर्विस से होती थी लड़कियां सप्लाई

ये भी पढ़ें:

  • दो भाइयों की मौत

    Two brothers died when car fell into a ditch in Pithoragarh
    1/ 2

    दोनों अपने भांजे सुरेश के साथ अपनी कार में गत रात्रि हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए थे। कल तड़के सुबह पिथौरागढ़ से कुछ ही दूर पहले उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों भाइयों की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। दोनों का शव पुलिस ने खाई से बरामद किया था जबकि गाड़ी में मौजूद उनका भांजा सुरेश लापता बताया जा रहा था।

  • भांजे की भी मौत

    Two brothers died when car fell into a ditch in Pithoragarh
    2/ 2

    हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। डीएम आशीष चौहान, एसएसपी एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कल से लापता युवक की खोजबीन (Pithoragarh Gurna Car in Ditch) कर रही थी। आज सुबह एसडीआरएफ टीम द्वारा मृतक सुरेश का शव भी खाई से बरामद कर लिया गया है। हादसे के बाद से ही तीनों मृतकों के परिजनों के बीच में शोक की लहर छा गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।