उत्तराखंड देहरादून11 officers coronavirus positive in Dehradun FRI

देहरादून में फिर से हुआ कोरोना ब्लास्ट, FRI के 11 अफसर मिले पॉजिटिव..मचा हड़कंप

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun FRI 11 Officer Corona positive) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां FRI में 11 ट्रेनी आइएफएस कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं-

Dehradun Coronavirus FRI: 11 officers coronavirus positive in Dehradun FRI
Image: 11 officers coronavirus positive in Dehradun FRI (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। 1 दिन पहले ही देहरादून में 19 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले थे और अब एक बड़ी खबर सामने आई है। इंडियन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी FRI (Dehradun FRI 11 Officer Corona positive) के 11 ट्रेनी आईएफएस अधिकारी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। बताया गया है कि 11 ट्रेनी आईएएस अधिकारी फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए आए थे। कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को एफ आर आई के हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा उनके साथ ही अधिकारियों की भी जांच की जा रही है। FRI के अपर निदेशक डॉ एस के अवस्थी का कहना है कि 48 अधिकारियों का दल लखनऊ में ट्रेनिंग पर था और इसके बाद दिल्ली में ट्रेनिंग पर गया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून: एक TV चैनल एक्टिवेट करना था, युवक को लगा 62 हजार का चूना..आप भी अलर्ट रहें

ये भी पढ़ें:

  • Dehradun FRI 11 Officer Corona positive

    11 officers coronavirus positive in Dehradun FRI
    1/ 2

    दिल्ली से देहरादून आने के दौरान सभी के सैंपल लिए गए थे और इनमें आठ अधिकारी संक्रमित मिले..इसके बाद तीन अन्य अफसर भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। कुल मिलाकर 11 आईएएस अधिकारियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

  • तीसरी लहर की आशंका

    11 officers coronavirus positive in Dehradun FRI
    2/ 2

    आपको बता दें कि इस वक्त दुनिया में कोरोनावायरस की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। विदेशों में कई राज्य ऐसे हैं जहां लॉकडाउन लग चुका है स्टार भारत में भी तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल देहरादून (Dehradun FRI 11 Officer Corona positive) वाले सावधान रहें