उत्तराखंड देहरादूनDA of Uttarakhand Roadways employees increased by 11 percent

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को नए साल का तोहफा, 11 फीसदी बढ़ा DA..जारी हुए आदेश

रोडवेज में कर्मचारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) का लाभ देने के आदेश हो गए हैं।

Uttarakhand Roadways Employees DA: DA of Uttarakhand Roadways employees increased by 11 percent
Image: DA of Uttarakhand Roadways employees increased by 11 percent (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। नए साल से पहले ही उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की मांग को सरकार द्वारा पूरा कर दिया गया है। रोडवेज कर्मचारियों को 11 फीसदी DA का लाभ देने के आदेश हो गए हैं। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ एक नवंबर से मिलेगा। इस फैसले का फायदा तीन हजार नियमित कर्मचारियों को मिलेगा। आपको बता दें कि पहले भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 11 फीसदी महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया था। ये भत्ता जुलाई से बढ़ाया जाना था। अब रोडवेज में ये आदेश अभी तक लागू नहीं हो पाया था। इस वजह से रोडवेज कर्मिचारी गुस्साए हुए थे। अलग अलग यूनियनों द्वारा डीए का आदेश लागू करने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाया जा रहा था। आखिरकार प्रबंधन ने डीए की फाइल निगम बोर्ड अध्यक्ष को भेजी।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश-श्रीनगर के बीच खूबसूरत हुआ सफर, तैयार है कौड़ियाला मरीन ड्राइव..देखिए वीडियो

  • Uttarakhand Roadways Employees DA

    DA of Uttarakhand Roadways employees increased by 11 percent
    1/ 2

    दो दिन पहले बोर्ड अध्यक्ष राधा रतूड़ी ने फाइल पर मुहर लगाई। गुरुवार को महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने डीए के आदेश कर दिए हैं।

  • Roadways Employees DA Uttarakhand

    DA of Uttarakhand Roadways employees increased by 11 percent
    2/ 2

    आपको बता दें कि रोडवेज में करीब तीन हजार कर्मचारी कार्यरत हैं। स्थायी कर्मचारियों की भांति इनका वेतन बढ़ाने का भी प्रावधान है। कुल मिलाकर नए साल से पहले रोडवेज कर्मचारियों को सरकार की तरफ से अच्छी खबर मिली है।