उत्तराखंड ऋषिकेशRishikesh Srinagar Highway Kaudiyala Marine Drive Video

ऋषिकेश-श्रीनगर के बीच खूबसूरत हुआ सफर, तैयार है कौड़ियाला मरीन ड्राइव..देखिए वीडियो

Rishikesh Srinagar Highway Kaudiyala Marine Drive ..यहां पुल बनने के बाद यात्रियों का सफर आसान हो गया है। देखिए वीडियो

Rishikesh Srinagar Highway Kaudiyala Marine Drive: Rishikesh Srinagar Highway Kaudiyala Marine Drive Video
Image: Rishikesh Srinagar Highway Kaudiyala Marine Drive Video (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड का ऋषिकेश पर्यटन के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। यहां आध्यात्म से लेकर एडवेंचर तक सबकुछ है, यही वजह है कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है। अब ऋषिकेश से बदरीनाथ Rishikesh Srinagar Highway Kaudiyala Marine Drive यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का सफर भी आसान होने जा रहा है। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गंगा नदी पर पिलर की मदद से नया पुल बनाया जा रहा था, जो कि अब बनकर तैयार है। हम आपको इसका वीडियो भी दिखा रहे हैं। इस पुल के बनने से यात्रियों का सफर आसान होगा। पुल न होने की वजह से यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। गंगा में पानी बढ़ता था तो इस जगह सड़क पर पानी आ जाता था, जिससे हादसों का डर बना रहता था। आवागमन में परेशानी भी होती थी। सफर आसान बन सके, इसके लिए यहां पर खास तरह के पुल निर्माण की जरूरत थी। इन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अब कौड़ियाला के पास मरीन ड्राइव जिसका, स्थानीय नाम माला खूंटी है, पर खूबसूरत पुल बनाया गया है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून-मसूरी रोड पर नहीं लगेगा जाम, बनेगी 4 Km लंबी डबल लेन सुरंग..जानिए बेमिसाल खूबियां
ये पुल तकनीक और खूबसूरती का बेजोड़ नमूना है। क्योंकि गंगा में पानी बढ़ने पर यहां सड़क गंगा के पानी में डूब जाती थी, इसलिए पुल निर्माण के लिए यहां सड़क को आठ से दस मीटर ऊपर उठाने के बाद बड़ा आरसीसी पुल बनाया गया है। पुल पर आवागमन शुरू हो गया है, यात्री राहत महसूस कर रहे हैं। पुल का निर्माण ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। ऋषिकेश के पास मरीन ड्राइव Rishikesh Srinagar Highway Kaudiyala Marine Drive भी बनाया गया है। जिसके बाद लोगों को मरीन ड्राइव की सैर का मजा लेने के लिए मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। वो ऋषिकेश में ही मरीन ड्राइव से लेकर एडवेंचर स्पोर्ट्स तक का लुत्फ उठा सकेंगे।

सब्सक्राइब करें: