उत्तराखंड नैनीतालIAS Savin Bansal of Uttarakhand got Commonwealth scholarship

उत्तराखंड के IAS सविन को बधाई, UK स्कॉलरशिप पाने वाले भारत के इकलौते अफसर बने

नैनीताल के पूर्व डीएम IAS Savin Bansal को शुभकामनाएं, यूके में Commonwealth scholarship पाने वाले बने इकलौते भारतीय अफसर-

IAS Savin Bansal Commonwealth scholarship: IAS Savin Bansal of Uttarakhand got Commonwealth scholarship
Image: IAS Savin Bansal of Uttarakhand got Commonwealth scholarship (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड के होनहार अधिकारी IAS Savin Bansal ने समूचे प्रदेश का नाम रोशन किया है। यूनाइटेड किंगडम Commonwealth scholarship द्वारा वर्ष 2021-2022 के लिए भारत से अखिल भारतीय सेवा के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सविन बंसल का चयन किया गया है। जी हां, सविन बंसल अल्मोड़ा और नैनीताल के डीएम भी रह चुके हैं और उनके कार्यकाल के दौरान इन दोनों जिलों ने काफी तरक्की भी की है। आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप के लिए भारतीय सेवा के कई अधिकारियों द्वारा आवेदन किया गया था मगर अपनी मेहनत के बलबूते पर सविन बंसल को यह स्कॉलरशिप मिली है। कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन ब्रिटेन और अन्य कॉमनवेल्थ देशों के नागरिकों को ब्रिटेन के विभिन्न विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। स्कॉलरशिप के लिए 100 से भी अधिक देशों से आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं भारत से भी कई अधिकारियों के आवेदन पत्र दिए गए थे मगर ज्यूरी ने भारत के मात्र एक अधिकारी का चयन किया है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: फॉरेस्टर पिता ने मेहनत से बेटे को पढ़ाया, बेटा बना वन विभाग में ही अफसर

  • IAS Savin Bansal Commonwealth scholarship

    IAS Savin Bansal of Uttarakhand got Commonwealth scholarship
    1/ 2

    इस स्कॉलरशिप के तहत एक वर्ष के लिए आवास, भोजन, परिवहन इत्यादि निःशुल्क होने के साथ 40,788 पाउण्ड की Commonwealth scholarship दी गयी है। इस स्कॉलरशिप के तहत एक वर्ष के लिए आवास, भोजन और आने-जाने आदि की सुविध मुफ्त होती है। इसके साथ साथ ही 40,788 पाउंड करीब 40 लाख 60 हजार भारतीय रुपये मिलते हैं। इसके अलावा परिवार को भी फ्री आवास की व्यवस्था होती है। IAS Savin Bansal को कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन से स्कॉलरशिप प्राप्त होने पर आइएएस एसोसिएशन ने शुभकामनाएं दी हैं।

  • IAS Savin Bansal की तैयारी

    IAS Savin Bansal of Uttarakhand got Commonwealth scholarship
    2/ 2

    IAS Savin Bansal के अनुसार वह इसकी करीब एक साल से तैयारी कर रहे थे। Commonwealth scholarship किसे मिलती है? इंजीनियरिंग, अप्लाइड साइंस, कृषि, सोशल साइंस व कला क्षेत्र में पढ़ाई व शोध के लिए दी जाती है। भारत से कई अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के द्वारा इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया गया था। ज्यूरी ने भारत से केवल आईएएस सविन बंसल का चयन किया है।