उत्तराखंड देहरादूनHarnaaz Kaur Sandhu became miss universe

21 साल बाद भारत की बेटी के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, हरनाज कौर बनी ब्रह्मांड सुंदरी

भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मिस यूनिवर्स यानी ब्रह्मांड सुंदरी बन गईं हैं।

Harnaaz Kaur Sandhu: Harnaaz Kaur Sandhu became miss universe
Image: Harnaaz Kaur Sandhu became miss universe (Source: Social Media)

देहरादून: भारत के लिए ये वास्तव में गर्व का पल है। 21 साल बाद भारत की किसी बेटी के सिर मिस यूनिवर्स का ताड सजा है। जी हां हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) मिस यूनिवर्स बन गईं हैं। आपको याद होगा कि इससे पहले लारा दत्ता साल 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं। हरनाज कौर के बारे में आपको कुछ खास बातें बताते हैं। हरनाज कौर फिटनेस और योग की शौकीन हैं, उनकी उम्र 21 साल है। बताया जाता है कि उन्होंने छोटी उम्र से ही ब्यूटी कॉम्पिटीशन में भाग लेना शुरू कर दिया था। साल 2017 में उन्होंने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता। इसके बाद हरनाज को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब मिला। इसके बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया। यहां वो टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब रही थीं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गर्व की बात, मिस यूनिवर्स 2021 कांटेस्ट की जज बनी उर्वशी रौतेला

  • ये हैं Harnaaz Kaur Sandhu

    Harnaaz Kaur Sandhu became miss universe
    1/ 2

    साल 2018 में हरनाज (Harnaaz Kaur Sandhu) ने मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब अपने नाम किया। मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता के में 75 से ज्यादा देशों की कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।

  • Harnaaz Kaur Sandhu को बधाई

    Harnaaz Kaur Sandhu became miss universe
    2/ 2

    इस रेस में मिस थाईलैंड, मिस स्वीडन, मिस यूएसए, मिस यूक्रेन, मिस कैमरून, मिस वेनेजुएला, मिस ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, मिस ब्राजील समेत कई सुंदरियों ने हिस्सा लिया। लेकिन सभी को पछाड़ते हुए हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने ब्यूटी पेजेंट अपने नाम किया है.