उत्तराखंड देहरादूनDehradun bodybuilder Pratibha Thapliyal to take part in National Competition

उत्तराखंड की बॉडी बिल्डर प्रतिभा थपलियाल, नेशनल चैंपियनशिप में दम दिखाएगी दो बच्चों की मां

Pratibha Thapliyal उत्तराखंड की अकेली ऐसी Bodybuilder मॉम हैं, जो नेशनल कॉम्पिटीशन मं हिस्सा लेने जा रही हैं। वो दो बच्चों की मां हैं

Dehradun bodybuilder Pratibha Thapliyal : Dehradun bodybuilder Pratibha Thapliyal to take part in National Competition
Image: Dehradun bodybuilder Pratibha Thapliyal to take part in National Competition (Source: Social Media)

देहरादून: ये कहानी है उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की बेटी प्रतिभा थपलियाल की…कहते हैं अपने जुनून और अपनी जिद को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती। दो तरह के लोग होते हैं…पहले वो उम्र का बहाना ढूंढकर हाथ पर हाथ धरे बैठते हैं और दूसरे वो…जिनकी जिद और जुनून के आगे उम्र आड़े नहीं आती। लंबे वक्त से देहरादून में रह रही प्रतिभा थपलियाल भी इसी जिद और जुनून का जीता जागता उदाहरण हैं। प्रतिभा थपलियाल को वास्तव में सुपर मॉम कहें तो गलत नहीं होगा। प्रतिभा दो बच्चों की मां है और आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रतिभा उत्तराखंड की अकेली ऐसी बॉडी बिल्डर मॉम हैं, जो नेशनल कॉम्पिटीशन मं हिस्सा लेने जा रही हैं।

Story of Dehradun Bodybuilder Pratibha Thapliyal

राज्य समीक्षा से बात करते हुए प्रतिभा कहती हैं कि की थायरॉइड की वजह से उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया था। इसके बाद वो खुद को फिट रखने के लिए जिम गईं और यहीं से बॉडी बिल्डिंग उनका जुनून बन गया। प्रतिभा आज खुद एक फिटनेस ट्रेनर हैं और इसके पीछे हाथ है उनके पति भूपेश थपलियाल और गुरु के एन शर्मा का..पति ने प्रतिभा को पूरा सहयोग दिया तो गुरु के एन शर्मा की मदद से वो अपनी जिंदगी को कामयाबी के रास्ते पर ले आई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

वैसे के एन शर्मा की बात करें तो, बॉडी टेम्पल जिम के इस गुरु ने देश के बड़े बड़े बॉडी बिल्डर्स को संवारा है। आज भी देशभर से बॉडी बिल्डिंग में रुचि रखने वाले लोग के एन शर्मा से सलाह लेने आते हैं। प्रतिभा के दो बेटे हैं। एक की उम्र 16 साल है, जबकि छोटे बेटे की उम्र 13 साल है। जरा सोचिए..थॉयरॉइड जैसी बीमारी से से निकलकर दो बच्चों की इस मां ने जिंदगी को संवारने के लिए कैसी जीवटता दिखाई होगी। अब वो वक्त आ गया है जब प्रतिभा थपलियाल राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ये प्रतियोगिता 12 मार्च को सिक्किम में गंगटॉक में होगी। बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन सिक्किम और इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन की ओर से फेडरेशन कप 2022 मेन्स और सीनियर वूमेंस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। गर्व की बात है कि प्रतिभा थपलियाल उत्तराखंड से पहली महिला है, जो बॉडी बिल्डिंग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। राज्य समीक्षा की तरफ से bodybuilder Pratibha Thapliyal को हार्दिक शुभकामनाएं। जीवन में आगे बढ़ो भुली, अपना और उत्तराखंड का नाम रोशन करो।