उत्तराखंड अल्मोड़ाVideo of Pradeep Mehra of Almora goes viral

पहाड़ का प्रदीप रातों-रात स्टार बन गया, सेना भर्ती के लिए लगाई ऐसी दौड़..अफसर कर रहे हैं फोन

नोएडा की सड़कों पर सेना में भर्ती होने के सपने को साकार करने के लिए दौड़ने वाले Pradeep Mehra को दिल से सलाम, ड्यूटी से घर लौटते वक्त लगाता है दौड़..आगे देखिए वीडियो

Almora Pradeep Mehra Video: Video of Pradeep Mehra of Almora goes viral
Image: Video of Pradeep Mehra of Almora goes viral (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड.... इस छोटे से प्रदेश के बारे में जब हम सोचते हैं तो मन में सुंदर विशाल पहाड़, नदियां, झरनें, जंगल आते हैं। मगर सच तो यह है कि इस प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य के अलावा भी कुछ ऐसी अनोखी बात है जो इसको दूसरों से अलग करती है। वो है यहां के लोग, यहां के वे लोग जो बेहद सरल हैं, शायद इतने सरल कि दिखावा और छल जैसा शब्द शायद उनके शब्दकोश में है ही नहीं। तमाम मुश्किलों के बीच, तमाम कठिनाइयों के बीच भी उत्तराखंड के बेहद सुलझे और जमीन से जुड़े हुए लोगों के चेहरे पर एक शिकन तक नहीं आती। इसका साक्षात उदाहरण हम आप तक लेकर आए हैं।

Video of Pradeep Mehra of Almora goes viral

इस वीडियो को देखकर आप को भी इस युवक को सैल्यूट करने का मन करेगा और आपके मन में भी उत्तराखंड के लोगों के प्रति इज्जत बढ़ जाएगी। उत्तराखंड के एक युवक की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। सिर्फइतना ही नहीं प्रदीप के इस हौसले को देखकर उसे आर्मी अफसर के फोन आ रहे है। वीडियो मूल रूप से उत्तराखंड के निर्देशक और नोएडा के निवासी विनोद कापड़ी ने ली है। हम बात कर हैं अल्मोड़ा के युवक प्रदीप मेहरा की जिनका नोएडा की सड़क पर भागने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उनके भागने में एक स्ट्रगल है, दर्द है, जज्बा है, हौसला है और गरीबी से जूझती हुई व्यथा है। मुश्किलों को दर्शाता वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो गया है। वीडियो में अल्मोड़ा का 19 साल का प्रदीप मेहरा देर रात नोएडा की सड़क पर बिना किसी की परवाह किए बगैर दौड़ता चला जा रहा था। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

उत्तराखंड मूल के फिल्मकार विनोद कापड़ी ने लड़के को कार से घर छोड़ने का ऑफर दिया, लेकिन बार-बार अनुरोध के बावजूद लड़का मना करता रहा। दरअसल रात 12 बजे विनोद कापड़ी को प्रदीप मेहरा कंधे में बैग टांगे बहुत तेजी से सड़क पर दौड़ता नजर आया। प्रदीप मेहरा नोएडा सेक्टर 16 में मैकडोनाल्ड्स में काम करता है। भागने की वजह पूछने पर उसने बताया कि आर्मी में जाने के लिए वह भाग कर घर जा रहा है। वह रोज़ इसी तरह भाग कर घर जाता है ताकि वह भागने की प्रैक्टिस कर सके। फिर कार सवार कापड़ी उसे लिफ्ट देने का ऑफर करते हैं, लेकिन लड़का कहता है कि उसे दौड़ने का टाइम ही अभी मिलता है, इसलिए वह ऐसे ही जाएगा। लड़के के मुंह से यह शब्द हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहे हैं। यह वही शब्द हैं जो पहाड़ पर लोगों की व्यथा को व्यक्त करते हैं। सड़क पर आर्मी में जाने का सपना लिए दौड़ता हुआ प्रदीप मेहरा कहता है, उसे सुबह ड्यूटी पर जल्दी जाना होता है और खाना भी बनाना होता है। वह अपने भाई के लिए भी खाना बनाता है। जब कापड़ी कुमाऊनी में पूछते हैं कि ईजा-बौजू का छन (माता-पिता कहां हैं)? तो जवाब में वो कहता है कि उनकी मां का इलाज चल रहा है और वे हॉस्पिटल में है। फिर लड़का पहाड़ी में बताता है कि यहां वह अपने भाई के साथ रहता है। आर्मी में जाने के लिए तैयारी कर रहा है। रोजाना 10 किमी दौड़ता है, सेक्टर 16 से बरोला तक। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

जब विनोद कापड़ी लड़के को अपने घर चलकर खाना खाने के लिए कहते हैं तो लड़का उनको जवाब देता कि उसका बड़ा भाई भूखा रह जाएगा। वह अब घर जाकर खाना बनाएगा क्योंकि भाई नाइट ड्यूटी पर गया है। कापड़ी आखिरी तक उसको लिफ्ट देने की बात कहते हैं, लेकिन लड़का मना कर देता है। कापड़ी ने जैसे यह वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया तुरंत ही युवके के हौसले को सराहने वालों की बाढ़ आ गई। और यह तेजी से वायरल हो गया। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। कवि कुमार विश्वास ने भी वीडियो शेयर किया है। इसके अलावा कई वरिष्ठ पत्रकारों और राजनेताओं ने वीडियो शेयर युवक के जज्बे को सलाम किया है। यह केवल एक युवक की कहानी नहीं है। पहाड़ के सैकड़ों लोगों की यही दिनचर्या है। पहाड़ों पर भी उनका जीवन कठिनाइयों से भरा होता है तो वहीं रोजगार की तलाश में महानगरों की तरफ रुख करने वालों का जीवन भी कुछ ऐसा ही होता है। मगर उसके बावजूद भी वे हंसते-हंसते सभी कठिनाइयों को अपना लेते हैं और इसलिए सबसे सरल लोग महान कहलाते हैं। हम उत्तराखंड के उन तमाम लोगों को सलाम करते हैं जो हर दिन परिवार के लिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।