उत्तराखंड टिहरी गढ़वालShweta Kukreti of Tehri Garhwal Semalth Village becomes Scientist in Kerala FRI

गढ़वाल के सेमल्थ गांव की बेटी केरल FRI में बनी साइंटिस्ट, बधाई दें

Tehri Garhwal के Semalth Village की Shweta bhatt Kukreti केरल FRI में Scientist बनीं हैं। उन्हें बधाई दीजिए

Shweta bhatt Kukreti Scientist in Kerala FRI: Shweta Kukreti of Tehri Garhwal Semalth Village becomes Scientist in Kerala FRI
Image: Shweta Kukreti of Tehri Garhwal Semalth Village becomes Scientist in Kerala FRI (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: कहा जाता है कि कुछ करने की चाह हो तो आप हर मंजिल पा सकते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है टिहरी की बेटी श्वेता कुकरेती ने भी। उन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा ये साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं। उन्होंने कड़े परिश्रम से पूरे परिवार सहित देवभूमि को गौरवांवित किया है।

Shweta Kukreti of Tehri Garhwal becomes FRI Scientist

प्रदेश का नाम करने वालों की फहरिस्त में डॉ. श्वेता भट्ट कुकरेती का नाम जुड़ गया है। डॉ. श्वेता का चयन केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक के पद पर हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से गांव और प्रदेश में खुशी की लहर है। डॉ. श्वेता कुकरेती मूल रूप से टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के सेमल्थ गांव की रहने वाली हैं। उनका चयन केरल वन अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

श्वेता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी की है। उन्होंने जीआईसी खाड़ी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बाद श्वेता ने एफ‌आर‌आई देहरादून से काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 2010 में एम‌एससी की डिग्री हासिल की। बताया जा रहा है कि श्वेता ने काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में पीएचडी के दौरान इसी विषय में शोध कर वर्ष 2016 में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। अब वह केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक के तौर पर चुनी गई हैं। उनकी इस उपलब्धि के बाद से ही पूरे परिवार में हर्ष का माहौल तो है ही वहीं पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। श्वेता के परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। राज्य समीक्षा की पूरी टीम की ओर से भी डॉ. श्वेता कुकरेती को ढेरों शुभकामनाएं।