उत्तराखंड देहरादूनArmy vehicle fell in shyok river in Turtuk sector 7 soldiers died

अभी अभी: नदी में गिरा सेना का वाहन..7 जवानों की दर्दनाक मौत, 19 जवानों की हालत गंभीर

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी।

laddakh turtuk army vehicle shyok river : Army vehicle fell in shyok  river in Turtuk sector 7 soldiers died
Image: Army vehicle fell in shyok river in Turtuk sector 7 soldiers died (Source: Social Media)

देहरादून: लद्दाख के तुरतुक सेक्टर से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है।

Army vehicle fell in shyok river in Turtuk sector

आज यानी कि शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में सेना के सात जवानों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि परतापुर से अग्रिम मोर्चे पर सेना के 26 जवानों को ले जा रहा वाहन फिसलकर श्योक नदी में 50-60 फुट नीचे गिर गया, जिसमें सात जवानों की मौत हो गई जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी तक सेना का वाहन किन कारणों से नदी में गिर गया, इसका पता नहीं लग पाया है। इस हादसे को लेकर अभी सेना की तरफ से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की ओर जा रही थी। ये हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है, जहां सेना की बस श्योक नदी में करीब 50-60 फीट गहराई में गिर गई। इसमें सेना के 7 जवानों की मृत्यु हो गई है जबकि अन्य जवान घायल हो गए। सभी जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया था और लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। अस्पताल में सात जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। सेना की तरफ से अभी तक इस खबर पर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस खबर से संबंधित अधिक अपडेट पाने के लिए राज्य समीक्षा से जुड़े रहिए।