उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Board 10th 12th Result on 6th June

बड़ी खबर: कल आएगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

छात्रों...रिजल्ट की घड़ी नजदीक है, और इसमें 24 घंटे से भी कम वक्त बचा है। पढ़िए आज की सबसे बड़ी खबर

uttarakhand board result 6th june : Uttarakhand Board 10th 12th Result on 6th June
Image: Uttarakhand Board 10th 12th Result on 6th June (Source: Social Media)

देहरादून: अब हम जो खबर बताने जा रहे हैं, उससे हाईस्कूल-इंटर के छात्रों की धड़कनें निश्चित तौर पर बढ़ने वाली हैं।

Uttarakhand Board Result on 6th June

रिजल्ट का वक्त करीब है, और इसमें 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई) ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने की डेट बता दी है। विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा-2022 का परीक्षाफल छह जून 2022 को शाम 4 बजे रामनगर में घोषित किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। इस तरह उत्तराखंड में छात्रों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जो कि रिजल्ट से जुड़ी है। बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा बोर्ड परीक्षा का आयोजन 28 मार्च 2022 से लेकर 19 अप्रैल 2022 के बीच किया गया। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

ये भी पढ़ें:

कोरोना काल में स्कूलों की पढ़ाई ठप रही। लगभग दो साल तक छात्रों ने जैसे-तैसे कक्षाएं पास की, लेकिन असली चुनौती अब है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को संपन्न हुए काफी समय हो गया है। अधिकांश राज्यों में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी हो गए हैं। ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड के विद्यार्थी, उनके शिक्षक और अभिभावकों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। अब एक और काम की बात नोट कर लें। रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालना होगा। जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को राज्य समीक्षा टीम की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं। रोजगार व शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरों के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें।