उत्तराखंड चमोलीUttarakhand Weather Report 08 July

उत्तराखंड के 7 जिलों में अगले दो दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी..ऑरेंज अलर्ट जारी

चंपावत और नैनीताल समेत 7 जिलों में आज जमकर बरसेंगे बादल, यलो अलर्ट हुआ जारी, Uttarakhand में अगले 4 दिन की Weather Report जान लीजिए

Uttarakhand Weather News 8 july: Uttarakhand Weather Report 08 July
Image: Uttarakhand Weather Report 08 July (Source: Social Media)

चमोली: मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही उत्तराखंड में झमाझम बरसात का सिलसिला शुरू हो गया है।

Uttarakhand Weather Report 08 July

इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के नैनीताल तथा चम्पावत जनपदों में आज कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं उत्तराखंड राज्य के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बात की जाए 9 जुलाई की तो कल उत्तराखंड राज्य के चम्पावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी को मध्यनजर रखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

9 जुलाई को उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 10 जुलाई की बात करें तो उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, चम्पावत, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं भारी संभावना है। बहुत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 11 जुलाई को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। ऐसे में राज्य के संवेदनशील इलाकों में हल्का से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों / राजमार्गों में अवरोध / कटाव और पहाड़ी क्षेत्रों में कही-कही नालो और नदियों का अतिप्रवाह भी देखने को मिल सकता है। मौसम की हर जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें