उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand roadways new dress code after 25000 challan

उत्तराखंड रोडवेज का 25,000 का चालान कटा तो आई अक्ल, अब वर्दी में दिखेंगे ड्राइवर-कंडक्टर

चंडीगढ़ में 25 हजार का चालान कटा तो जागा परिवहन विभाग, अब खाकी वर्दी में ड्राइवर और स्लेटी रंग की वर्दी में दिखेंगे कंडक्टर

uttarakhand roadways new dress: uttarakhand roadways new dress code after 25000 challan
Image: uttarakhand roadways new dress code after 25000 challan (Source: Social Media)

देहरादून: चंडीगढ़ में बिना वर्दी वाहन चलाने पर हुए भारी भरकम जुर्माने के बाद परिवहन निगम आखिरकार हरकत में आया है।

uttarakhand roadways new dress code after 25000 challan

निगम ने अब वर्दी का रंग भी तय कर दिया है। इसके लिए तीन हजार रुपये प्रति कर्मचारी को मिलेंगे और 15 दिन के भीतर वर्दी तैयार करनी होगी। बिना वर्दी ड्यूटी पर आने वालों पर 250 रुपये जुर्माना पड़ेगा।परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, रोडवेज के सभी नियमित, संविदा, विशेष श्रेणी ड्राइवर, कंडक्टरों के लिए यह ड्रेस कोड होगा।इसके तहत ड्राइवरों को खाकी रंग की शर्ट या कोट और पैंट पहननी होगी। इस शर्ट पर सामने चार जेब होंगी। इसके साथ ही खाकी टोपी या पगड़ी होगी। वहीं, कंडक्टरों को स्लेटी रंग की पैंट, शर्ट या कोट और टोपी पहननी होगी। इनकी शर्ट पर भी सामने चार जेब होंगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

सभी ड्राइवर, कंडक्टर की सीने की जेब पर काली प्लास्टिक पर सफेद अक्षरों में लिखी हुई नेम प्लेट भी लगाई जाएगी, जिसमें उस कर्मचारी का नाम और पदनाम अंकित होगा।वर्दी के लिए सभी ड्राइवर, कंडक्टरों को तीन-तीन हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा। बता दें कि पिछले सप्ताह ही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक रोडवेज बस का वर्दी न होने पर चंडीगढ़ में भारी भरकम चालान हो गया था। इसलिए निगम ने इस बार सख्ती के साथ वर्दी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।बिना वर्दी आने वालों पर 250 रुपये जुर्माना काटा जाएगा। परिवहन निगम ने वर्दी तय करते हुए इससे संबंधित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। हर ड्राइवर, कंडक्टर को वर्दी भत्ता मिलने के 15 दिन के भीतर अपनी वर्दी तैयार करानी होगी। अगर कोई ड्राइवर या कंडक्टर बिना वर्दी ड्यूटी पर आता है तो उसे 250 रुपये जुर्माना देना होगा।