उत्तराखंड अल्मोड़ाAlmora Shanti Goswami became ACP in Delhi Police

भिकियासैंण की बेटी शांति ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दिल्ली पुलिस में बनी ACP

अल्मोड़ा की बेटी शांति गोस्वामी को शुभकामनाएं, दिल्ली पुलिस में बनीं एसीपी…आप भी बधाई दें

almora shanti goswami delhi police: Almora Shanti Goswami became ACP in Delhi Police
Image: Almora Shanti Goswami became ACP in Delhi Police (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित भिकियासैंण की बेटी ने जिले और संपूर्ण राज्य का नाम गौरवान्वित किया है।

Almora Shanti Goswami became ACP in Delhi Police

भिकियासैंण की शांति गोस्वामी अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम के बलबूते पर दिल्ली पुलिस में एसीपी बन गई हैं। वे मूल रूप से अल्मोड़ा के भिकियासैंण तहसील गांव खूना की निवासी हैं। कड़ी मेहनत और मजबूत हौसले के बल पर उनको देश की राजधानी दिल्ली में सहायक पुलिस अधीक्षक का पद प्राप्त हुआ है। इससे पहले वे पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं। बचपन से ही उनके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा था। बचपन से ही वे मेधावी छात्रा रही हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उन्होंने गांव से स्कूल खत्म करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप के कॉलेज लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन और स्नातकोत्तर किया और इसके बाद कड़ी मेहनत से 1994 में लोक सेवा आयोग दिल्ली में सहायक सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुईं। उन्होंने कोरोना काल में उत्तराखंड की भी काफी मदद की है और राजधानी दिल्ली से उन्होंने अपने खर्चे पर कई लोगों को सुरक्षित उत्तराखंड पहुंचाया है। दिल्ली में भी कोरोना काल के दौरान उन्होंने प्रवासियों को रहने और खाने की दिक्कत ना हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए। देश सेवा का जज्बा अपने दिल में पाले वे लगातार समाज में शांति स्थापित करने का प्रयास कर रही हैं और यह समस्त उत्तराखंड और अल्मोड़ा के लिए गर्व की बात है।