उत्तराखंड चमोलीChamoli Salud Dungra Teacher Rajesh Thapliyal Farewell

गढ़वाल: शिक्षक का तबादला हुआ तो फूट-फूटकर रो पड़े छात्र, भावुक विदाई का वीडियो वायरल

शिक्षक के जाने की खबर ने स्कूल के छात्रों को इस कदर भावुक किया कि वो फूट-फूटकर रो पड़े। सभी छात्र शिक्षक को विदाई देने सड़क तक पहुंच गए थे। देखिए वीडियो

chamoli teacher rajesh thapliyal: Chamoli Salud Dungra Teacher Rajesh Thapliyal Farewell
Image: Chamoli Salud Dungra Teacher Rajesh Thapliyal Farewell (Source: Social Media)

चमोली: बीते दिनों हम सबने शिक्षक दिवस मनाया। इस दौरान गुरु की महिमा और उनकी जिम्मेदारी...दोनों को लेकर खूब बातें हुई, लेकिन आज हम सिर्फ बातें नहीं करेंगे, बल्कि आपको चमोली से आई एक तस्वीर दिखाएंगे।

Chamoli Teacher Rajesh Thapliyal Farewell

ये तस्वीर जिले के जूनियर हाईस्कूल सलूड डुंग्रा विद्यालय की है। जहां एक शिक्षक का ट्रांसफर हुआ तो नौनिहाल फूट-फूटकर रो पड़े। इंटरनेट मीडिया पर शिक्षक व बच्चों की भावुक विदाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शिक्षक राजेश थपलियाल सीमांत विकासखंड जोशीमठ के जूनियर हाईस्कूल सलूड़ डुंग्रा विद्यालय में गणित और विज्ञान पढ़ाते हैं। छात्रों का उनसे विशेष लगाव है। वर्ष 2015 में इस विद्यालय में आए शिक्षक राजेश थपलियाल का सात साल बाद पदोन्नति के चलते ट्रांसफर हो गया। शिक्षक के जाने की खबर ने स्कूल के छात्रों को इस कदर भावुक किया कि वो फूट-फूटकर रो पड़े। इस भावुक विदाई का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षक छात्र-छात्राओं को भावुक होते हुए समझाने का प्रयास कर रहे हैं। वो छात्रों को कह रहे हैं कि जल्दी ही कोई और विज्ञान व गणित का शिक्षक उन्हें पढ़ाने आएगा। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

स्कूल के छात्र शिक्षक राजेश थपलियाल को विदाई देने के लिए सड़क पर पहुंच गए थे। साल 2015 में जब राजेश थपलियाल की नियुक्ति जूनियर हाईस्कूल सलूड़ डुंग्रा में हुई। तब इस विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक कुल 61 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत थे। यहां पर विज्ञान व गणित का शिक्षक न होने से सरकारी विद्यालय में छात्रों का दाखिला कराने में स्थानीय नागरिक संकोच करते थे। शिक्षक के आने के बाद जब गणित व विज्ञान की पढ़ाई नियमित हुई तो अन्य अभिभावकों ने भी अपने नौनिहालों का दाखिला इस विद्यालय में कराया। वर्तमान में इस विद्यालय में 94 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि शिक्षक राजेश थपलियाल लगन से बच्चों को पढ़ाते थे, जिससे उनमें अटूट रिश्ता बन गया था। अब स्कूल में विज्ञान और गणित का शिक्षक न होने से छात्रों का भविष्य फिर संकट में है। उन्होंने स्कूल में तत्काल शिक्षक की तैनाती की मांग की है। देखिए वीडियो