उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालPauri Garhwal Nisni village leopard attack on Piyush

गढ़वाल से दुखद खबर: गुलदार ने 5 साल के पीयूष को मार डाला, निसणी गांव में दहशत

पौड़ी गढ़वाल में 5 साल का पीयूष पर गुलदार ने हमला किया। इसके बाद से गांव में दहशत का माहौल पसरा हुआ है।

pauri garhwal nisni village leopard: Pauri Garhwal Nisni village leopard attack on Piyush
Image: Pauri Garhwal Nisni village leopard attack on Piyush (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक बार फिर गुलदार का आतंक देखने को मिला है।

leopard attack on Piyush in Pauri Garhwal Nisni village

पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के निसणी गांव में मंगलवार शाम को पूरे गांव में तब हड़कंप मच गया जाबे गुलदार ने 5 साल के बच्चे को अपना शिकार बना डाला। घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने 5 साल के मासूम पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। महज 5 वर्षीय का था पीयूष। शाम को खेलकर घर लौट रहा था तभी गुलदार के हमले का शिकार बन गया। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत है और ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने या फिर गोली मारने की मांग की है। हादसे के बाद से ही ग्रामीणों के बीच में आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं मृतक पीयूष के घर में उसके माता पिता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मासूम पीयूष की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:

गुलदार की दहशत के बीच इलाके के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि गुलदार को तुरंत मारा जाए। वहीं मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा है।ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पहली घटना नहीं है। पहले भी कई बार गुलदार लोगों को अपना शिकार बना चुका है और लोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर चुका है। बताया कि उनके क्षेत्र में गुलदार ने पहले भी काफी लोगों पर हमला किया है। उनकी मांग है कि प्रशासन पिजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़े या फिर उसे जल्द से जल्द मारा जाए।