उत्तराखंड देहरादूनCement prices increased in Uttarakhand

उत्तराखंड में अब घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट के दामों में आया उछाल..जानिए नए रेट

उत्तराखंड में कंस्ट्रक्शन कार्य कराते वक्त करनी पड़ेगी जेब ढीली, सीमेंट की बोरियां 15 से 20 रुपए महंगी

Cement prices Uttarakhand: Cement prices increased in Uttarakhand
Image: Cement prices increased in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: इन दिनों कई लोग अपने घर का कंस्ट्रक्शन कार्य करवा रहे हैं।

Cement prices increased in Uttarakhand

ऐसे में अगर आप भी अपने घर का कंस्ट्रक्शन कार्य करवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको थोड़ा सा उदास कर सकती है। दरअसल सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के दामों में 10 से 15 रुपए प्रति बैग बढ़ोतरी की है। ऐसे में सीमेंट के दामों में 2 से 3 फ़ीसदी तक का इजाफा हुआ है। इस समय बाजार में सीमेंट के दाम 470 प्रति बैग तक पहुंच गए हैं। इसकी वजह रही है कि दिसंबर माह में सीमेंट कंपनियों ने सीमित उत्पादन किया है जिस वजह से डिमांड बढ़ गई है और सप्लाई कम हो गई है। मांग बढ़ने के कारण सीमेंट महंगा हो गया है। पहले सीमेंट 450 रुपए प्रति बैग की कीमत पर मिलता था और अब उसकी कीमत बढ़कर 470 तक पहुंच गई है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

अंबुजा सीमेंट के एक बैग का दाम 460, अल्ट्राटेक सीमेंट के एक बैग का दाम 465 चल रहा है। औसतन 10 से 15 रुपए तक की बढ़ोतरी सीमेंट के प्रति बैग पर हुई है जिससे कंस्ट्रक्शन कराने वाले लोगों की जेब पर भारी मार पड़ेगी। उत्तराखंड में सीमेंट महंगा होने का एक कारण हिमाचल प्रदेश में प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी के प्लांट बंद करने का भी है। दरअसल हाल ही में हिमाचल में एक प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी ने अपने प्लांट बंद कर दिए और सीमेंट कारोबारियों का कहना है कि इसका असर उत्तराखंड पर भी पड़ा है। सप्लाई कम होने की वजह से डिमांड बढ़ गई है जिस वजह से दाम में बढ़ोतरी हुई है।