उत्तराखंड रुद्रप्रयागuttarakhand pandavaas new song dhunyaal

आछरियों और जीतू बगड्वाल की कथा जीवंत हो गई, देखिए पांडवाज़ की नई सीरीज़ धुंयाल

Pandavaas new song dhunyaal जीतू बगड़वाल की लोककथा का पहाड़ी जनमानस पर इतना गहरा असर है कि आज भी लोगों को पर्वतों-घाटियों में संगीत न बजाने की चेतावनी दी जाती है।

pandavaas new song dhunyaal: uttarakhand pandavaas new song dhunyaal
Image: uttarakhand pandavaas new song dhunyaal (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के पर्वतीय अंचलों में जीतू बगड़वाल की लोककथा आज भी चाव से कही और सुनी जाती है।

Pandavaas new song dhunyaal

टिहरी के रहने वाले लोकनायक जीतू बगड़वाल की बांसुरी की धुन पर मोहित होकर आंछरियां यानि परियां उन्हें अपने साथ ले गई थीं। इस लोककथा का पहाड़ी जनमानस पर इतना गहरा असर है कि आज भी लोगों को पर्वतों-घाटियों में संगीत न बजाने की चेतावनी दी जाती है। जीतू बगड़वाल की लोककथा और पर बने कई लोकगीत आपने सुने होंगे, लेकिन पांडवाज ग्रुप ने अपनी नई सीरीज धुंयाल के पहले गीत में जीतू बगड़वाल की लोककथा को एक बार फिर से जीवंत कर दिया है। गीत को सुरों से सजाया है श्रद्धा कुहुप्रिया ने। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

Pandavaas new song

सीरीज के पहले गीत का वीडियो 14 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। यकीन मानिए इस गीत में इतनी ताकत है कि आप खुद को सम्मोहन में बंधा महसूस करेंगे। गीत के माध्यम से लोकनायक जीतू बगड़वाल और उन्हें आछरियों द्वारा हर ले जाने की कथा को खूबसूरती से पिरोया गया है। सीरीज के पहले वीडियो में पांडवाज टीम की मेहनत बखूबी देखी जा सकती है। हिमालय की खूबसूरत धवल वादियां वीडियो की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। अब तक वीडियो नहीं देख पाएं हैं तो यहां देखें। आपको धुंयाल सीरीज का पहला गीत कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें: