देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू हो गई हैं। जाहिर है परीक्षाएं चल रही हैं तो टेंशन भी होगी ही। 12वीं कक्षा की परीक्षा 16 मार्च से शुरू हो चुकी है।
Uttarakhand board 2023 first time 80 number hindi paper
जबकि हाईस्कूल के छात्रों की परीक्षा 17 मार्च यानी शुक्रवार से शुरू हुई। पहले दिन हिंदी का पेपर था। पहली बार हिंदी का 80 नंबर का पेपर दे रहे परीक्षार्थी बेहद खुश नजर आए। इसमें 20 नंबर प्रायोगिक परीक्षा के हैं। पेपर देकर सेंटर से बाहर आए छात्रों ने बताया कि प्रश्न पत्र ज्यादा कठिन नहीं था। हालांकि, गद्यांश और काव्यांश में दिमाग थोड़ा उलझ गया था। नैनीताल जनपद की बात करें तो यहां भी हाईस्कूल की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा सुबह दस बजे जनपद के 109 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई।
ये भी पढ़ें:
जिले के 109 परीक्षा केंद्रों पर 10434 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तो वहीं अनुपस्थित होने के कारण 292 छात्र पहले ही पेपर में फेल हो गए। परीक्षा केंद्रों पर सचल दल ने निगरानी बनाए रखी। पूरे प्रदेश की बात करें तो हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में शुक्रवार को 4346 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पंजीकृत 131263 विद्यार्थियों में से 126917 उपस्थित रहे। ऊधमसिंहनगर में 1172 परीक्षार्थी, हरिद्वार में 1128, देहरादून में 626, उत्तरकाशी में 159, टिहरी में 187, पौड़ी में 153, चमोली में 116, रुद्रप्रयाग में 63, पिथौरागढ़ में 146, चंपावत में 72, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 92 व नैनीताल जिले में 292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नैनीताल जिले के स्कूलों में वार्षिक गृह परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के लिए पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र हैं।