देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है।
coronavirus latest update dehradun
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए निजी स्कूल अलर्ट मोड पर आ गए हैं और निजी स्कूलों में मास्क व थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है। निजी स्कूलों में अब बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। निजी स्कूलों के सबसे बड़े संगठन प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए) ने स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन जारी की है। राजधानी देहरादून में पिछले कुछ समय से कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
ऐसे में कोरोना को लेकर सावधानी बरती जानी आवश्यक है। इसलिए पीपीएसए के पदाधिकारियों की बैठक में ये तय किया गया कि लापरवाही न बरतते हुए सभी स्कूलों को कोरोना को लेकर सतर्कता अभी से शुरू कर देनी चाहिए। इसमें थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क, सेनेटाइजर सहित तमाम निर्देश दिए हैं। पीपीएसए अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने कहा कि देहरादून में कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए स्कूलों ने लापरवाही न करते हुए सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग,मास्क व सेनेटाइजन आदि अनिवार्य किए गए हैं।बता दें कि बीते सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 71 नए मरीज मिले। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 147 हो गई है।