देहरादून: कोरोना के चलते एक बार फिर हालात बेकाबू होने लगे हैं। बुधवार को 90 नए संक्रमित मरीज मिले। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 200 हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:
uttarakhand coronavirus latest update
हालात अभी और गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में शासन के सामने संक्रमण के प्रसार को रोकना बड़ी चुनौती है। हालात कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा आप यूं लगा सकते हैं कि तीन दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। फिलहाल 5 से 6 संक्रमित मरीज किसी अन्य बीमारी से ग्रसित होने से अस्पतालों में भर्ती है। बाकी मरीजों में संक्रमण मामूली होने से घर में इलाज लेकर ठीक हो रहे हैं। देहरादून जिले में स्थित सबसे ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। यहां सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को 90 केस सामने आए, जिसमें से 55 मरीज देहरादून के हैं। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
इसके अलावा नैनीताल जिले में 10, हरिद्वार में सात, टिहरी में सात, अल्मोड़ा में तीन, बागेश्वर में दो, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या 200 हो गई है। वर्तमान में सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जांच का दायरा भ बढ़ाया गया है। 9 अप्रैल को 30 केस सामने आए, जबकि 233 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसी तरह 10 अप्रैल को 71 मरीज मिले, जबकि 797 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। 11 अप्रैल को 108 केस मिले, जबकि 708 सैंपल जांच को लिए गए। बीते दिन 90 कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही 822 सैंपल भेजे गए हैं। संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन आप भी अपनी जिम्मेदारी समझें। कोविड संबंधी नियमों का सख्ती से पालन करें।