उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Police Constable Sonia Joshi Singing Talent

उत्तराखंड पुलिस की कॉन्स्टेबल, इनकी आवाज के मुरीद एक्टर सोनू सूद भी हैं..देखिए वीडियो

सिंगिंग का शौक था, किस्मत ने बना दिया पुलिस, अब कॉन्स्टेबल बनकर कर रही हैं पैशन पूरा, मिलिए उत्तराखंड की लेडी सिंघम से, जिनकी आवाज़ के एक्टर सोनू सूद भी हैं मुरीद। आगे देखिए वीडियो

sonia joshi songs uttarakhand police: Uttarakhand Police Constable Sonia Joshi Singing Talent
Image: Uttarakhand Police Constable Sonia Joshi Singing Talent (Source: Social Media)

देहरादून: ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले, ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है अल्लामा इक़बाल का यह शेर इस खबर पर फिट बैठता है।

Uttarakhand Constable Sonia Joshi Singing Talent

अगर आपके अंदर कोई पैशन है तो उस पैशन को पूरा करने के लिए आपके पास तमाम रास्ते खुल जाते हैं। आज हम आपका परिचय उत्तराखंड की एक ऐसी ही लेडी कॉन्स्टेबल से कराने जा रहे हैं जिन्होंने नौकरी के बाद भी अपने फैशन को जारी रखा और आज वह वर्दी पहन कर अपने सुरों का जादू बिखेर रही हैं। एक तरफ उनको पुलिस जैसी कठोर ड्यूटी करनी पड़ती है तो दूसरी तरफ उनकी सुरीली आवाज से हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है।हम बात कर रहे हैं कॉन्स्टेबल सोनिया जोशी की। इनकी आवाज के मुरीद अभिनेता सोनू सूद भी हैं। सोनिया जोशी उत्तराखंड के चमोली जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं। बचपन से ही उनको गाने का बहुत शौक था मगर किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था और उनकी तकदीर उनको लेकर जा पहुंची पुलिस की ड्यूटी करने। मगर जज्बा और पैशन एक ऐसी चीज है जो कि इंसान से कभी नहीं छूटता। बस फिर क्या था पुलिस की वर्दी भी उनके गाने के शौक को रोक नहीं पाई और आज वे अपनी पुलिस की ड्यूटी के साथ में गाने का शौक भी पूरा कर रही हैं। हाल ही में उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके खूब फॉलोवर्स हैं। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग उनके गाने की वीडियो को काफी पसंद करते हैं और शेयर करते हैं। सोनिया जोशी को बचपन से ही सिंगिंग का शौक रहा है, लेकिन नौकरी के चक्कर में यह शौक पीछे छूटता जा रहा था। पुलिस की नौकरी ज्वाइन करने के बाद भी उनके मन में इस बात को लेकर कसक थी। लेकिन नौकरी के बाद उन्होंने गाना गाना शुरू किया, जिसके बाद उनकी आवाज का जादू लोगों पर चलने लगा। कांस्टेबल सोनिया जोशी हिंदी से लेकर गढ़वाली गाने सुरीले अंदाज में गाती हैं और उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबर्दस्त फैन फालोइंग है। उन्होंने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर बने गाने 'पुकार' को गाया तो उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार भी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाए। इंस्टाग्राम पर उनके 34 हजार से अधिक फॉलोवर हैं। कॉन्स्टेबल सोनिया जोशी जैसे लोगों को देखकर दूसरे लोगों को हिम्मत मिलती है। यह समाज में एक मिसाल पेश कर रही हैं और एक उभरते हुए उदाहरण के रूप में सामने आई हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर आप सच में किसी चीज को दिल से करना चाहते हैं तो फिर संसार की कोई भी ताकत आपको उसे करने से नहीं रोक सकती। देखिए वीडियो