उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Shagun Gehlot Topper NEET UG

उत्तराखंड की शगुन ने NEET UG परीक्षा में किया टॉप, कैंसर की बीमारी पर करना चाहती हैं रिसर्च

नीट यूजी में उत्तराखंड की टॉपर बनी दून की शगुन गहलोत, कैंसर बीमारी पर शोध करना चाहती हैं..पढ़िए पूरी खबर

uttarakhand neet topper shagun: Uttarakhand Shagun Gehlot Topper NEET UG
Image: Uttarakhand Shagun Gehlot Topper NEET UG (Source: Social Media)

देहरादून: हाल ही में नीट यूजी का रिजल्ट जारी हुआ जिसमें देहरादून की शगुन गहलोत टॉपर बन गई हैं।

Uttarakhand NEET UG Topper Shagun

शगुन गहलोत कैंसर जैसी घातक बीमारी पर शोध करना चाहती हैं, ताकि इस जानलेवा बीमारी से जूझ रहे करोड़ों लोग की मदद कर सकें। शगुन ने नीट में 720 में से 700 अंक प्राप्त कर देश भर में 320वीं रैंक हासिल की है। विद्या विहार कारगी निवासी शगुन ने बताया कि उनके पिता डाॅ. मनोज गहलोत श्री गुरुराम राय विवि में फार्मास्यूटिकल्स के प्रोफेसर हैं, और मां रेणु बिजनौर में सरकारी शिक्षिका हैं। शगुन के लिए यह परीक्षा निकालना इतना आसान नहीं था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

पढ़ाई के अलावा वे परीक्षा से कुछ समय पहले लंबे समय के लिए बीमार भी रहीं मगर इसके बावजूद उन्होंने अपना हिम्मत और हौसला नहीं खोया। शगुन ने बताया कि फरवरी में वे करीब एक सप्ताह बेहद बीमार रहीं, लेकिन उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। उन्होंने दो साल की तैयारी में केवल दो बार क्लास छोड़ी। शगुन ने कहा कि वे कंप्यूटर विज्ञान, भाषा और वाद्य यंत्रों के बारे में वह समान रूप से सीखने की इच्छुक हैं। शगुन गिटार और वायलन भी सीखना चाहती हैं। शगुन का परिवार मूल रूप से बिजनौर के चांदपुर के पास का रहने वाला है। उन्होंने इसी साल एसजीआरआर पटेलनगर से बारहवीं की है। 12वीं में उनके 98.2 प्रतिशत अंक थे। शगुन को हमारी तरफ से उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।