उत्तराखंड खटीमाKhatima Kalyan Singh Mehra cleared UKSSSC exam

उत्तराखंड: वन आरक्षी कल्याण मेहरा ने पास की UKSSSC परीक्षा, ड्यूटी भी की, पढ़ाई भी नहीं छोड़ी

कल्याण सिंह ड्यूटी के दौरान कनिष्ठ सहायक की परीक्षा की तैयारी करते रहे और कड़ी मेहनत के दम पर सफल होने में कामयाब रहे।

Kalyan Singh Mehra UKSSSC exam: Khatima Kalyan Singh Mehra cleared UKSSSC exam
Image: Khatima Kalyan Singh Mehra cleared UKSSSC exam (Source: Social Media)

खटीमा: लक्ष्य को हासिल करने का जुनून मन में हो तो कोई भी मुश्किल आपकी राह नहीं रोक सकती।

Khatima Kalyan Singh Mehra cleared UKSSSC

चंपावत के कल्याण सिंह मेहरा ने यूकेएसएसएससी की परीक्षा पास कर इस बात को सच साबित कर दिखाया। वो अब कनिष्ठ सहायक के तौर पर सेवाएं देंगे। उन्हें पहली नियुक्ति नगर पंचायत गैरसैंण में मिली है। कल्याण सिंह मेहरा की सफलता कई मायनों में खास है। चंपावत के बुढ़ाखेत गांव के रहने वाले कल्याण सिंह मेहरा का परिवार वर्तमान में ऊधमसिंहनगर के खटीमा में रहता है। उनके पिता शिवराज सिंह मेहरा वन विकास निगम में कर्मचारी रहे। बचपन से ही होनहार रहे कल्याण ने ग्राम विकास अधिकारी, वन आरक्षी एवं हाईकोर्ट एआर‌ओ की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

वर्तमान में वह वन विभाग में वन आरक्षी/ बीट अधिकारी के पद पर तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में तैनात हैं। ड्यूटी के दौरान भी वो कनिष्ठ सहायक की परीक्षा की तैयारी करते रहे और कड़ी मेहनत के दम पर सफल होने में कामयाब रहे। कल्याण ने अपनी इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर, खटीमा से हासिल करने के बाद बीए और एमए की डिग्री हासिल की। अब उन्होंने कनिष्ठ सहायक की भर्ती परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणामों में उन्होंने 68.15 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते दिनों कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा-2021 के परिणाम जारी किए थे। परीक्षा में राज्य के 540 युवाओं ने सफलता हासिल की। राज्य समीक्षा टीम की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं।