उत्तराखंड रुद्रप्रयागKedarnath helicopter booking portal open

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग का पोर्टल खुला, आप भी करवाइए अपनी सीट बुक, जानिए प्रोसेस

आईआरसीटीसी का पोर्टल, आठ से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए होगी टिकट बुकिंग, 7 जुलाई तक बुकिंग फुल

Independence day 2024 Uttarakhand
Kedarnath helicopter booking: Kedarnath helicopter booking portal open
Image: Kedarnath helicopter booking portal open (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: अगर आप भी हेली सेवा बुक करने का इंतजार कर रहे हैं तो जल्दी कीजिए।

Kedarnath Helicopter Booking

आज यानी 3 जुलाई से आईआरसीटीसी ने बुकिंग पोर्टल खोलने की जानकारी दी है, जिसमें आठ से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी। 7 जुलाई तक बुकिंग फुल हो रखी है। अब 8 जुलाई से 31 जुलाई तक की जाएगी। बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए 25 अप्रैल से गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन शुरू किया गया था। 30 जून तक हेलीकाॅप्टर से 61,967 यात्री केदारनाथ पहुंचे। मानसून सीजन के चलते कई कंपनियों से संचालन बंद कर दिया है।वर्तमान में आर्यन और हिमालयन एविएशन की सेवाएं संचालित हैं। इस बार केदारनाथ धाम के लिए 25 अप्रैल से गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से हेली सेवा का संचालन शुरू किया गया था। 30 जून तक हेलीकाॅप्टर से 61,967 यात्री केदारनाथ पहुंचे।

ये भी पढ़ें:

Kedarnath Helicopter Online Booking

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से हेली सेवा की बुकिंग के लिए चरणबद्ध स्लॉट खोले गए। सात जुलाई तक हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल है।आईआरसीटीसी ने तीन जुलाई से बुकिंग पोर्टल खोलने की जानकारी दी है, जिसमें आठ से 31 जुलाई तक की यात्रा के लिए बुकिंग की जाएगी। वहीं बरसात के चलते ट्रांस भारत, पवन हंस, ग्लोबल विक्ट्रा, ऐरो एविएशन कंपनी की हेली सेवा का संचालन बंद कर दिया है, जबकि केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर हादसे के बाद क्रिस्टल कंपनी की सेवाएं पहले से ही बंद हैं। डीजीसीए ने क्रिस्टल एविएशन को हेली सेवा की अनुमति नहीं दी है। वर्तमान में सिर्फ आर्यन और हिमालयन कंपनी की सेवा उपलब्ध हैं जिनकी हेली सेवा का लाभ लोग ले सकते हैं।