उत्तराखंड रुद्रप्रयागVlogger Visakha Propose Her Boyfriend in Kedarnath Video Viral

केदारनाथ में व्लॉगर विशाखा ने प्रेमी को किया प्रपोज़, लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

कुछ दिन पहले केदारनाथ के गर्भ गृह में पैसे उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था, और अब मशहूर व्लॉगर विशाखा के एक कारनामे से लोगों में नाराजगी है। जानिए पूरा मामला

vlogger visakha kedarnath video: Vlogger Visakha Propose Her Boyfriend in Kedarnath Video Viral
Image: Vlogger Visakha Propose Her Boyfriend in Kedarnath Video Viral (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों खासकर केदारनाथ में रील बनाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। जाहिर है इसे लेकर लोगों में नाराजगी भी है।

Vlogger Visakha Propose Boyfriend in Kedarnath

इस पावन स्थान को कुछ लोगों ने सैर-सपाटे और रील बनाने का अड्डा समझ लिया है। कुछ दिन पहले केदारनाथ के गर्भ गृह में पैसे उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था और अब मशहूर व्लॉगर विशाखा के एक कारनामे से लोगों में नाराजगी है। दरअसल विशाखा ने केदारनाथ में अपने प्रेमी को अंगूठी पहनाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं और ज्यादातर नेगेटिव ही हैं। कुछ श्रद्धालुओं ने धाम में इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि केदारनाथ आने वाले यात्रियों को मर्यादा का पालन करना चाहिए। चलिए वायरल वीडियो की भी बात कर लेते हैं। इस वीडियो में विशाखा और उनके प्रेमी पीले रंग के कपड़ों में दिख रहे हैं। दोनों मंदिर परिसर में खड़े हैं। तभी विशाखा हाथ पीछे कर कुछ इशारा करती है, जिस पर वीडियो बनाने वाला शख्स उसके हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

vlogger visakha kedarnath video

इसके बाद विशाखा घुटनों के बल बैठकर अपने प्रेमी से प्यार का इजहार करती है और उसे अंगूठी पहनाती है। सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों ने आपत्ति भी जताई है। केदारनाथ के वरिष्ठ पुरोहित और बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर परंपराओं का निर्वहन बहुत जरूरी है। बता दें कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह के एक के बाद एक कई वीडियो वायरल होने के बाद अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति यात्रियों से उनके मोबाइल स्विच ऑफ कराने के बाद ही उन्हे गर्भगृह में भेज रही है। गर्भगृह से पहले ही श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन स्विच ऑफ कराए जा रहे हैं, ताकि कोई भी यात्री गर्भगृह में अपने मोबाइल से कोई वीडियो न बना सके और न फोटो खींच पाए। यही नहीं, मंदिर समिति के कर्मचारी भी मुस्तैद होकर चौकसी कर रहे हैं। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-न्यूज)