उत्तराखंड पिथौरागढ़Pithoragarh Ganai Gangoli Babita passed two government exams

पहाड़ की बबीता ने एक साथ उत्तीर्ण की दो सरकारी परीक्षाएं, अब पुलिस के वर्दी पहनकर देंगी सेवाएं

Pithoragarh Babita Joshi पिथौरागढ़ की बबीता ने उत्तीर्ण की पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड की परीक्षाएं, अब पुलिस की वर्दी पहन देंगी अपनी सेवाएं

Pithoragarh Babita Joshi: Pithoragarh Ganai Gangoli Babita passed two government exams
Image: Pithoragarh Ganai Gangoli Babita passed two government exams (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

Pithoragarh Babita passed two government exams

ये आज किसी भी क्षेत्र में किसी से भी पीछे नहीं हैं। सरकारी नौकरी में भी लड़कियां खूब आगे आ रही हैं। हाल ही में घोषित हुए उत्तराखण्ड की प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों में राज्य की क‌ई बेटियों ने अपनी सफलता का डंका बजाया है। एक नहीं बल्कि इन बेटियों ने कई भर्ती परीक्षाओं में बाज़ी मारी है। आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड, दोनों ही भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Pithoragarh Babita Joshi cleared two exam

जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गौलचौरा गांव निवासी बबीता जोशी की, जिनका चयन उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड में हुआ है। मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गौलचौरा निवासी कैलाश चन्द्र जोशी की पुत्री बबीता जोशी बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं। उनका चयन उत्तराखण्ड पुलिस कांस्टेबल एवं फारेस्ट गार्ड के पदों पर हो गया है। पुलिस कांस्टेबल को प्राथमिकता देते हुए बबीता ने पुलिस में जाने का निर्णय लिया है। इन दिनों उनकी ट्रेनिंग चल रही है। बबीता ने अपनी इन अभूतपूर्व उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।