उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Police IPS Amit Sinha Power Lifting 465 kg weight

उत्तराखंड पुलिस के सिंघम ने बढ़ाया देश का मान, पावर लिफ्टिंग में उठाया 465 किलो वजन

51 साल की उम्र में आईपीएस अमित सिन्हा ने अपने फिट शरीर से ऐसा शानदार कारनामा किया, जिसने हर उत्तराखंडवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

Uttarakhand Police IPS Amit Sinha: Uttarakhand Police IPS Amit Sinha Power Lifting 465 kg weight
Image: Uttarakhand Police IPS Amit Sinha Power Lifting 465 kg weight (Source: Social Media)

देहरादून: शरीर को फिट रखकर जिंदगी को किस तरह जिंदादिली से जीना है, ये कोई उत्तराखंड पुलिस के आईपीएस अफसर अमित सिन्हा से सीखे।

Uttarakhand Police IPS Amit Sinha Power Lifting

इस 51 साल की उम्र में आईपीएस अमित सिन्हा ने अपने फिट शरीर से ऐसा शानदार कारनामा किया, जिसने हर उत्तराखंडवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। 51 साल के इस आईपीएस अफसर ने मंगोलिया में आयोजित विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2023 में 465 किलोग्राम वजन उठाया। अमित सिन्हा उत्तराखंड के पहले एथलीट हैं, जिन्होंने ये शानदार कारनामा किया है। उत्तराखंड पुलिस में एडीजी अमित सिन्हा ने एक बार फिर से विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप-2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वो उत्तराखंड के पहले ऐसे मेडलिस्ट बन गए हैं, जिन्होंने 465 किलोग्राम वजन उठाया। आईपीएस अमित सिन्हा पहले भी नेशनल लेवल पर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं। तब उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें:

आईपीएस अमित सिन्हा उत्तराखंड में युवाओं को बॉडी बिल्डिंग करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। अमित सिन्हा साल 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उत्तराखंड के युवा पुलिसकर्मियों के लिए भी वो एक आइडल हैं। मौजूदा समय में आईपीएस अमित सिन्हा उत्तराखंड पुलिस में दूरसंचार विभाग के अपर महानिदेशक पद पर तैनात हैं। वो उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं। विश्व मास्टर क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मंगोलिया में आयोजित हो रही है। जिसमें 45 देशों के 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस चैंपियनशिप में आईपीएस अमित कुमार सिन्हा ने 465 किलो वजन उठाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह विश्व मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने वाले उत्तराखंड के पहले एथलीट हैं। आईपीएस अमित कुमार सिन्हा की इस उपलब्धि पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई दी है।