उत्तराखंड टिहरी गढ़वालDevprayag Richa Kotiyal will give lecture in America

गर्व है! अमेरिका में लेक्चर देंगी देवप्रयाग के कोटी गांव की ऋचा, 18 नवंबर से होगा सेमिनार

अमेरिका के अलग-अलग शहरों में सेमिनार का होने जा रहा है। जहां ऋचा लिंग आधारित हिंसा जैसे अहम मुद्दे पर अपनी बात रखेंगी।

Devprayag Richa Kotiyal: Devprayag Richa Kotiyal will give lecture in America
Image: Devprayag Richa Kotiyal will give lecture in America (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड की होनहार बेटी ऋचा कोटियाल की आवाज अमेरिका के कई शहरों में गूंजेगी।

Richa Kotiyal will give lecture in America

ऋचा अमेरिका के चार शहरों में व्याख्यान देने जा रही हैं। अमेरिका के अलग-अलग शहरों में सेमिनार का आयोजन होने जा रहा है। जहां ऋचा लिंग आधारित हिंसा जैसे अहम मुद्दे पर अपनी बात रखेंगी। ऋचा अमेरिका के चार शहरों में होने वाले सेमिनार में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ऋचा की इस उपलब्धि ने प्रदेश का मान बढ़ाया है, उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है। ऋचा मूलरूप से टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग क्षेत्र में स्थित कोटी गांव की रहने वाली हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उनके पिता राजेंद्र कोटियाल पूर्व सूचना आयुक्त रहे हैं, वर्तमान में वह अभियोजन निदेशालय देहरादून में अभियोजन अधिकारी के पद पर तैनात हैं। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा देवप्रयाग एवं टिहरी से ग्रहण करने वाली ऋचा ने इंटरमीडिएट के बाद यूआईटी विश्वविद्यालय से एलएलबी व कुमांऊ विवि से एलएलएम किया है। वह इससे पूर्व सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस अकादमी, हैदराबाद में प्रशिक्षु अधिकारियों के मध्य अपना व्याख्यान दे चुकी हैं। अब उन्हें अमेरिका में होने वाले सेमिनार में अपने विचार रखने का मौका मिला है। यह सेमिनार अमेरिका के अलग-अलग शहरों में आगामी 18 नवंबर से 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। राज्य समीक्षा टीम की ओर से ऋचा और उनके परिवार को शुभकामनाएं।