रुद्रप्रयाग: कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हैं। उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर देखा गया।
Rahul Gandhi in Kedarnath Dham
यहां राहुल साधारण वेशभूषा में सुरक्षाकर्मियों के साथ चलते नजर आए। एयरपोर्ट से आई उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। राहुल गांधी के अचानक उत्तराखंड पहुंचने के पीछे की वजह भी सामने आई है। देहरादून आने के बाद राहुल गांधी सीधे केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए गए। खबर ये भी है कि राहुल गांधी अगले 3 दिन तक केदारनाथ में ही रहेंगे।राहुल गांधी की ये यात्रा पूरी तरह निजी यात्रा है। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से दूरी बनाए रखी। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
खबर है कि वो यहां कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात नहीं करेंगे, न ही राजनीति से जुड़ी कोई बात की जाएगी। देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे राहुल की एक तस्वीर आई है, इसके बाद केदारनाथ धाम से उनकी दूसरी तस्वीर आई। जिसमें उनके साथ कुछ सुरक्षाकर्मी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आदि कैलाश की यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर केदारनाथ धाम आने की चर्चाएं हैं। उससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। उन्होंने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। अब खबर है कि अगले तीन वो केदारनाथ में ही रहेंगे।