उत्तराखंड पिथौरागढ़Snowfall in Munsiyari Valley of Pithoragarh Uttarakhand

बर्फ के आगोश में उत्तराखंड की मुनस्यारी घाटी, खलिया टॉप में जीरो ड्रग्री पहुंचा तापमान

बर्फबारी के बाद खलियाटाप में तापमान शून्य डिग्री रहा, जबकि मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Independence day 2024 Uttarakhand
Munsiyari Snowfall: Snowfall in Munsiyari Valley of Pithoragarh Uttarakhand
Image: Snowfall in Munsiyari Valley of Pithoragarh Uttarakhand (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने फिर करवट बदली है। बीते दिन केदारनाथ से लेकर मुनस्यारी तक खूब बर्फबारी हुई। जिसके बाद यहां मनमोहक नजारे दिख रहे हैं।

Snowfall in Munsiyari Valley of Pithoragarh

उत्तराखंड का मुनस्यारी पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। हर साल हजारों लोग इस जगह की खूबसूरती को निहारने के लिए उत्तराखंड आते हैं। बुधवार को यहां भारी वर्षा, ओलावृष्टि के साथ तहसील मुख्यालय के नजदीकी खलियाटाप में हिमपात हुआ। बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। बुधवार को सुबह के वक्त यहां मौसम साफ था, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छा गए। थोड़ी ही देर में ओलावृष्टि के साथ तेज वर्षा शुरू हो गई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

मुनस्यारी में दिनभर बारिश होती रही, जबकि नजदीकी खलियाटॉप में बर्फबारी हुई। खलियाटाप में तापमान शून्य डिग्री रहा, जबकि मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान कम होने से लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े हैं। तहसील क्षेत्र की ऊंची चोटी पंचाचूली, हंसालिंग, राजरंभा में भारी हिमपात हुआ है। जिस कारण चोटियां लकदक नजर आ रही हैं। खलियाटॉप में अब तक दो बार बर्फबारी हो चुकी है। यहां बर्फ जमने लगी है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी के पहले हफ्ते में यहां स्नो स्कीइंग शुरू हो जाएगी। मुनस्यारी घूमने आए पर्यटक भी खलियाटाप में हुए हिमपात से गदगद नजर आए। पर्यटकों ने कहा कि उनकी हिमपात देखने की मुराद पूरी हो गई, ये कुदरत का अनमोल तोहफा है।