देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आवास के पास कर्जन रोड का 15 फीट हिस्सा ढह गया। क्षेत्र में भारी बारिश के बाद ये घटना हुई है। घटनास्थल पर किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
15 feet of Curzon Road collapsed near Satpal Maharaj residence
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी। चार जिलों - देहरादून, टिहरी, बागेश्वर और नैनीताल के लिए येलो अलर्ट जारी भी किया गया था। उत्तराखंड के बाकी इलाकों में भी गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इसी बीच पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एक बार चर्चा में आ गए जब उनके आवास के नजदीक ही रोड का 15 फीट हिस्सा धंस गया।
कर्जन रोड का 15 फीट हिस्सा ढहा
दरअसल, देहरादून में कर्जन रोड पर उत्तराखंड वन विकास निगम के पास उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आवास है। यहां पर कर्जन रोड का 15 फीट हिस्सा भारी बारिश के बाद ढह गया। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री के घर के पास सड़क का हाल देखकर राहगीरों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। बहरहाल, घटनास्थल पर किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। भूस्खलन के बढ़ते जोखिम के कारण, खासकर पहाड़ी और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सरकार ने सतर्क रहने का आग्रह किया गया है। चार धाम यात्रा मार्ग भी खतरे में हैं, क्योंकि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन की संभावना है। आप भी सावधान रहें।