रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम फिर बदलाव की ओर है। आप भी कड़ाके की ठंड के स्वागत के लिए तैयार हो जाइए।
Uttarakhand Weather Update 24 November
मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर को बारिश होने के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके चलते पर्वतीय व मैदानी इलाकों में अचानक ठंड बढ़ेगी। अगले हफ्ते से प्रदेशभर में मौसम बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 27 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर को छोड़ सभी जिलों में बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में गिरावट आने से ठंड अचानक बढ़ेगी। 27 नवंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। जिसका असर पर्वतीय व मैदानी इलाकों में ठंड में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलेगा। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
27 नवंबर को जिन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जैसे जिले शामिल हैं। केंद्र ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में पशुओं को खुले स्थानों पर न बांधें। इन दिनों मौसम में परिवर्तन के साथ दिन-रात के तापमान में भी अंतर दर्ज किया जा रहा है। दिन में धूप खिल रही है, जबकि सुबह और शाम ठंड का असर बरकरार है। इससे बच्चों व बुजुर्गों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है। बदलते मौसम में आप भी स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें।