उत्तराखंड उत्तरकाशीLeopard attack on woman in Uttarkashi Chinyalisaur

Uttarakhand leopard terror: पति के साथ बाइक में बैठी पत्नी पर झपटा गुलदार, हालत बेहद गंभीर

छह महीने पहले भी गुलदार ने पास के गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अपना निवाला बनाया था।

Leopard Terror Uttarkashi: Leopard attack on woman in Uttarkashi Chinyalisaur
Image: Leopard attack on woman in Uttarkashi Chinyalisaur (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिले में गुलदार का आतंक चरम पर है।

Leopard attack on woman in Uttarkashi

गुलदार न सिर्फ गांवों में खुलेआम घूम रहे हैं, बल्कि राह चलते लोगों पर झपट भी रहे हैं। इस बार मामला चिन्यालीसौड़ के खालसी गांव का है। यहां एक महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर मायके जा रही थी। तभी महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। महिला की जान बड़ी मुश्किल से बची है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं। गांव वालों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की ताकि गुलदार को पकड़ा जा सके। पीड़ित महिला गढवालगाड गांव की रहने वाली है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

घटना के वक्त वो अपने पति संग बाइक पर सवार होकर मायके जा रही थी। साथ में दंपति का बेटा भी था। इन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि बीच रास्ते में उनके साथ दिल दहला देने वाली घटना हो जाएगी। जैसे ही दंपति की बाइक खालसी गांव पहुंची। एक गुलदार महिला पर झपट पड़ा। गुलदार ने पैर पर पंजा मारकर महिला को लहूलुहान कर दिया। गांव वालों ने बताया कि छह महीने पहले भी पास के गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। वो वन विभाग से लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा। वन विभाग की लापरवाही गांव के किसी भी वाशिंदे की जान पर भारी पड़ सकती है।